बेल्थरारोड बलिया : नगर पंचायत में मिलाने के लिये हो रहा है आंदोलन : विधायक , चेयरमैन को दिया गया पत्रक
नगर पंचायत में मिलाने के लिये हो रहा है आंदोलन : विधायक , चेयरमैन को दिया गया पत्रक
संजीव बाबा
बिल्थरारोड (बलिया): बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से सटे ग्रामपंचायत की सीमावर्ती इलाका में विकास कार्य न होने एवं भूअभिलेखों में स्थान न होने से आक्रोशित लोगों के जारी जनआंदोलन में सोमवार को क्षेत्र के विधायक धनंजय कन्नौजिया, नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता एवं एसडीएम मोतीलाल यादव पहुंचे। नगर में मिलाओ संघर्ष समिति के बैनर तले कुण्डैल ढाला स्थित मोहनलाल कटरा में आयोजित जनआंदोलन में अध्यक्ष संजय गुप्ता की अगुवाई में लोगों ने अपने पांचसूत्रीय मांगों की प्रतिलिपि विधायक, चेयरमैन व एसडीएम को सौंपा। युवा गायक व कलाकार अरशद हिंदुस्तानी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विधायक व नपं संग एसडीएम के समक्ष उपेक्षित क्षेत्र के दर्जनों लोगों संग महिलाआें ने भी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि विकास से अब तक उपेक्षित इस एरिया के चतुर्दिक विकास के लिए लोगों की सार्वजनिक मांगे जायज है और इसे पूरा होने तक प्रशासनिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक हर स्तर से सहयोग करने का दृढ संकल्प लेता हूं। श्री कन्नौजिया ने कहा कि जल्द ही उक्त मामले से सीएम समेत नगर विकास मंत्री से वे स्वयं अवगत करायेंगे और इस क्षेत्र के विकास के हाईवे से जोड़ा जायेगा। कहा कि बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन बलिया जनपद का गेट-वे आफ बलिया है और इसके आसपास का विकास भी हर हाल में होगा। नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि यह उपेक्षित एरिया नगर से सटा है तो निश्चय ही यहां नगर का लाभ भी लोगों को मिलेगा और इसे नगर में शामिल करने को लेकर विभागीय प्रक्रिया की कार्रवाई आज से ही शुरू हो जायेगी। यहां के लोगों को किसी तरह के परेशानी न होने का भरोसा दिलाते हुए श्री गुप्त ने कहा कि सरकार बीजेपी की है और हम विधायक जी के साथ मिलकर मांग को पूरा कराने की हर अड़चन को पार करेंगे। इसके पूर्व जनआंदोलन में पहुंचे एसडीएम मोतीलाल यादव ने कहा कि विकास से अब तक तमाम लाभकारी योजना से महरूम इस उपेक्षित एरिया को विकास से हर हाल में जोड़ा जायेगा और भरोसा दिलाया कि जनभावना को देखते हुए मांगों के अनुरूप आवश्यक कागजी कार्रवाई की जायेगी और नगर में शामिल होने को लेकर किसी तरह का अड़चन नहीं आने दिया जायेगा। सुरेश वर्मा ने इस उपेक्षित क्षेत्र को नगर में मिलाने हेतु पूर्व हुए संघर्ष को विस्तार से बताया। समाजसेवी दिनेश जायसवाल, आगम मद्धेशिया, विनोद शर्मा, छोटेलाल गुप्ता, रमेश शर्मा, अजय यादव, मीरा देवी, मोहनलाल निराला, मोईन आदि ने सभा को संबोधित किया। इसके पूर्व संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय गुप्ता, शिवमंगल विक्की, मनोहर गुप्ता, अखिलेश जायसवाल, राजन गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुनील कुमार वर्मा, मोइन, रमेश शर्मा, रंजीत गुप्ता, मीरा देवी, आशीष, अमीत, मो. आरिफ, सावन गुप्ता, विशाल व रंजीत आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन विजय मद्धेशिया ने किया।
-------------------
प्रमुख मांगे--
1. कुण्डैल रेल ढाला से पश्चिम उपेक्षित क्षेत्र का सर्वेकर नगरपंचायत बिल्थरारोड में शामिल किया जाएं।
2. बिल्थरारोड कुण्डैल रेल ढाला के समीप जाम से निजात को अंडरपास बनाया जाएं।
3. प्रस्तावित उपेक्षित क्षेत्र में जलनिकासी व साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जाएं।
4. केंद्र-प्रदेश की तमाम लाभकारी योजनाआें का हमें लाभ दिया जाएं।
5. उपेक्षित लोगों को राशन कार्ड की सुविधा दी जाएं।