Breaking News

गोरखपुर : तीन जगहों पर बनेगा अंडरपास, पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त

तीन जगहों पर बनेगा अंडरपास, पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त

गोरखपुर 9 जून 2019 ।। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर, आनंदनगर-नौतनवा तथा गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड स्थित रेलवे क्रासिंग पर सीमित ऊंचाई का अंडरपास निर्माण कार्य होने के कारण पांच जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दी गई हैं। जबकि सात ट्रेनें गोंडा-बस्ती की जगह गोंडा-बढ़नी होकर गोरखपुर आएंगीं। इसके अलावा पांच ट्रेनें बीच रास्ते तक ही चलेंगीं। वहीं एलटीटी-गोरखपुर, आम्रपाली एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
निरस्त ट्रेनें
9 एवं 16 जून को 75003/75004 गोरखपुर-बढ़नी डेमू।
9, 11, 13 एवं 16 जून को 75014/75015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा डेमू।
13 जून को 55141/55142 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी।
13 जून को 55077/55078 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी।
13 जून को 15019/15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गोंडा-बढ़नी होकर चलेंगीं ये ट्रेनें
7 जून को एर्नाकुलम से चली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस।
8 जून को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 14010 मोतिहारी एक्सप्रेस।
8 जून को अमृतसर से चली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस।
14 जून को पोरबंदर से चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
15 जून को काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस।
15 जून को कटिहार से चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस।
16 जून को बरौनी से चलने वाली 12491 मोरध्वज एक्सप्रेस।
बीच रास्ते यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनें
11 जून को 55141 गोरखपुर-नौतनवा सवारी गाड़ी आनंदनगर में टर्मिनेट होगी ।
11 जून को 55142 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाडी आनंदनगर से ओरिजिनेट होगी।
11 जून को 15019 गोरखपुर-नौतनवा एक्सप्रेस आनंदनगर में टर्मिनेट होगी ।
11 जून को 15020 नौतनवा-गोरखपुर एक्सप्रेस आनंदनगर से ओरिजिनेट होगी।
13 जून को 55075/55076 सीवान-गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से संचालित होगी ।