Breaking News

आगरा में यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की सहयोगी एडवोकेट ने गोली मारकर की हत्या , खुद को भी मारी गोली , अस्पताल में भर्ती

 आगरा में यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की सहयोगी एडवोकेट ने गोली मारकर की हत्या , खुद को भी मारी गोली , अस्पताल में भर्ती


आगरा 12 जून 2019 ।।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। न्यू आगरा स्थित दीवानी परिसर में हमलावर ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोली मारीं।

आगरा की अधिवक्ता दरवेश सिंह यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई थीं। बुधवार को आगरा पहुंचीं थीं जहां दीवानी परिसर में उनका स्वागत कार्यक्रम चल रहा था। 

बताया गया है कि दरवेश यादव वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैंबर में बैठी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एडवोकेट मनीष शर्मा यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की, दरवेश वहीं गिर गईं। इसके बाद एडवोकेट मनीष शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली।

दरवेश यादव को गंभीर हालत में पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दरवेश सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, हमले के आरोपी एडवोकेट मनीष शर्मा भी अस्पताल में भर्ती है।

दीवानी परिसर में हुई हत्या के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की निंदा की। उन्होंने अपने सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की है। यूपी सरकार से उनके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाए जाने की मांग भी उठाई गई है।

दरवेश यादव की हत्या के बाद अपर पुलिस महानिदेशक आगरा (एडीजी) ने कहा कि यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा दीवानी परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान उनके सहयोगी मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने आकर उन पर तीन गोलियां दागीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं मनीष गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बॉर काउंसिल अध्यक्ष पहली महिला अध्यक्ष दरबेश यादव की हत्या का मामला

हत्यारे मनीष से 15 साल से थी दोस्ती,स्वागत समारोह से दूर-दूर था आरोपी।
मौक़ा देख बॉर काउंसिल अध्यक्ष पर बरसायी गोलियाँ
आरोपी मनीष ने अपने सिर में भी मारी गोली।
एटा की मूल निवासी दरबेश ने 2004 में शुरू की थी वकालत।