Breaking News

बांसडीह बलिया : शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली , टेम्पू में काल बनकर टकराया डीसीएम , तीन की मौत आधा दर्जन घायल

बांसडीह बलिया : शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली , टेम्पू में काल बनकर टकराया डीसीएम , तीन की मौत आधा दर्जन घायल



बलिया 27 जून 2019 ।। अपनी ससुराल में हो रहे शादी समारोह में जाने की गंगा सागर  की खुशियां मातम में बदल गयी ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बांसडीह कस्बे से पास के गांव नकहारा निवासी गंगा सागर राजभर अपनी ससुराल खानपुर डुमरिया में आयोजित शादी में शामिल होने के लिये सपरिवार टेम्पो से जा रहे थे । अभी ये लोग सहतवार मार्ग पर बने कांशीराम आवास के पास ही पहुंचे थे कि सहतवार की तरफ से यमराज के भेष में तेज रफ्तार डीसीएम ने टेम्पो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुँचे । लोगो ने इसकी सूचना तत्काल बांसडीह कोतवाली को दी । सूचना पर तत्काल पहुंचे कोतवाल गजराज सिंह और उप निरीक्षक कमला यादव ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह अपनी गाड़ी से पहुंचाया । इस टक्कर में दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी वही एक घायल की अस्पताल में हुई है । अभी तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है । मृतकों में भोलू (7),निधि(10) और राबड़ी (32) शामिल है । जबकि गंगा सागर राजभर और मुन्ना राजभर की स्थिति नाजुक बनी हुई है जबकि 4 अन्य भी गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । पल भर में क्या से क्या हो गया , जहां सभी लोग खुशियां मनाने जा रहे थे , वही इनके घर मे मातम ने डेरा डाल दिया । एक ही परिवार से तीन अर्थियां निकलती देख किसी का भी कलेजा फंटने लग रहा था ।