अयोध्या से बड़ी खबर : मृतक ग्राम प्रधान समर्थकों का मीडिया पर हमला , शव को रखकर परिजन और समर्थको का प्रदर्शन, प्रशासन हुआ हलकान
अयोध्या से बड़ी खबर : मृतक ग्राम प्रधान समर्थकों का मीडिया पर हमला , शव को रखकर परिजन और समर्थकों का प्रदर्शन, प्रशासन हुआ हलकान
ए कुमार
अयोध्या 25 जून 2019 ।। ग्राम प्रधान की हत्या के हत्या से आक्रोशित समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने गये मीडिया कर्मियों के ऊपर हमला बोलकर मोबाइल फोन छीन लिया है । वही इनको जान से मारने की धमकी भी दे रहे है । सबसे बड़ी बात यह है कि यह घटना प्रशासन के सामने हुई और प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने रहे।एक अखबार के स्थानीय प्रतिनिधि के साथ यह घटना हुई है।
बता दे कि ग्राम प्रधान देव शरण यादव की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । परिजन प्रशासन के सामने शव का अंतिम संस्कार करने से पहले तीन शर्ते रखे हुए है । जिला प्रशासन के सामने रखी गयी इन 3 मांगो में 1- जिस ग्राम समाज की जमीन के लिए हत्या हुई है वह जमीन परिजनों को दी जाय । 2 -उस जमीन पर बाउंड्री वाल बनवाया जाए। 3- मांग है कि रास्ता दिया जाए। तीसरी मांग पर प्रशासन कर रहा विचार। 2 मांगों पर विवाद है ।थाना इनायतनगर के हल्ले द्वारिका में ग्राम प्रधान की हत्या हुई है। मौके पर भारी फोर्स तैनात है ।
ए कुमार
अयोध्या 25 जून 2019 ।। ग्राम प्रधान की हत्या के हत्या से आक्रोशित समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने गये मीडिया कर्मियों के ऊपर हमला बोलकर मोबाइल फोन छीन लिया है । वही इनको जान से मारने की धमकी भी दे रहे है । सबसे बड़ी बात यह है कि यह घटना प्रशासन के सामने हुई और प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने रहे।एक अखबार के स्थानीय प्रतिनिधि के साथ यह घटना हुई है।
बता दे कि ग्राम प्रधान देव शरण यादव की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । परिजन प्रशासन के सामने शव का अंतिम संस्कार करने से पहले तीन शर्ते रखे हुए है । जिला प्रशासन के सामने रखी गयी इन 3 मांगो में 1- जिस ग्राम समाज की जमीन के लिए हत्या हुई है वह जमीन परिजनों को दी जाय । 2 -उस जमीन पर बाउंड्री वाल बनवाया जाए। 3- मांग है कि रास्ता दिया जाए। तीसरी मांग पर प्रशासन कर रहा विचार। 2 मांगों पर विवाद है ।थाना इनायतनगर के हल्ले द्वारिका में ग्राम प्रधान की हत्या हुई है। मौके पर भारी फोर्स तैनात है ।