गोरखपुर :भूमि विवाद में जमकर मारपीट, सात घायल,एक की हालत गम्भीर
गोरखपुर :भूमि विवाद में जमकर मारपीट, सात घायल,एक की हालत गम्भीर
ए कुमार
गोरखपुर 1 जून 2019 ।। चिलुआताल थाना
क्षेत्र के केवटलिया गाव में जमीनी विवाद में शनिवार की शाम दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गये।घायलों को पीएचसी जंगल कौड़िया लाया गया।जहां डाक्टरों ने गम्भीर घायल रामानन्द को मेडिकल कालेज भेज दिया।
चिलुआताल थाने के केवटलिया गाव के रामानन्द निषाद का अपने चाचा श्यामलाल निषाद से जमीनी विवाद है।शनिवार को उसी जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।दोनों पक्षों से लाठी,डंडा,ईंट पत्थर चले।जिसमें एक पक्ष के रामानन्द को गम्भीर चोटें आयी,उनका सिर फट गया।दूसरे पक्ष के श्यामलाल,हरिश्चन्द,शेषई,गेनमती देवी,कौशिल्या व दुर्गावती को चोटहिल हो गये।
रामान्द के घर के सामने की जमीन को श्यामलाल अपनी जमीन बताते हैं।रामानन्द का आरोप है कि शुक्रवार को उसी जमीन पर श्यामलाल की पत्नी शौचमुक्त हो रही थी।मना करने पर गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गये।शनिवार को मंगलपुर,बरईपार,नवापार गाव से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर मारपीट कर सिर फोड़ दिया।वहीं श्यामलाल का कहना है कि जमीन हमारी है,जबरजस्ती जमीन में चारपाई आदि रखकर कब्जा कर रहे हैं।
ए कुमार
गोरखपुर 1 जून 2019 ।। चिलुआताल थाना
क्षेत्र के केवटलिया गाव में जमीनी विवाद में शनिवार की शाम दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गये।घायलों को पीएचसी जंगल कौड़िया लाया गया।जहां डाक्टरों ने गम्भीर घायल रामानन्द को मेडिकल कालेज भेज दिया।
चिलुआताल थाने के केवटलिया गाव के रामानन्द निषाद का अपने चाचा श्यामलाल निषाद से जमीनी विवाद है।शनिवार को उसी जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।दोनों पक्षों से लाठी,डंडा,ईंट पत्थर चले।जिसमें एक पक्ष के रामानन्द को गम्भीर चोटें आयी,उनका सिर फट गया।दूसरे पक्ष के श्यामलाल,हरिश्चन्द,शेषई,गेनमती देवी,कौशिल्या व दुर्गावती को चोटहिल हो गये।
रामान्द के घर के सामने की जमीन को श्यामलाल अपनी जमीन बताते हैं।रामानन्द का आरोप है कि शुक्रवार को उसी जमीन पर श्यामलाल की पत्नी शौचमुक्त हो रही थी।मना करने पर गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गये।शनिवार को मंगलपुर,बरईपार,नवापार गाव से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर मारपीट कर सिर फोड़ दिया।वहीं श्यामलाल का कहना है कि जमीन हमारी है,जबरजस्ती जमीन में चारपाई आदि रखकर कब्जा कर रहे हैं।