मिला सम्मान : देवरिया में हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रही महिला को टीएसआई ने किया सैलूट
मिला सम्मान : देवरिया में हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रही महिला को टीएसआई ने किया सैलूट
कुलदीपक पाठक
देवरिया 28 जून 2019 ।। देवरिया में उस समय लोग आश्चर्यचकित होकर देखने लगे जब टीएसआई ने स्कूटी पर हेलमेट पहने महिला के चेकिंग स्थल पर पहुंचने पर सैलूट किया । लोग समझ ही नही पा रहे थे कि यह महिला कौन अधिकारी है ? बाद में जब पता चला कि यह महिला आम गृहणी है और इसको हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के कारण यह सम्मान मिला है , तो लोगो ने टीएसआई की खूब प्रशंसा की ।
बता दे कि सड़क यातायात सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अलग अलग तरीके से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने साथ ही चार पहिया वाहन वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है टीएसआई रामवृक्ष यादव उर्फ सिंघम के नाम से पूरे जनपद में प्रसिद्ध वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट लगाए महिला को सलूट किये। साथ ही महिला के परिवार वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग देवरिया की शान हैं हेलमेट पहन कर न चलने वाले लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने का सीख दे रही हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा पूरे प्रदेश में सुरक्षित यातायात को लेकर अभियान चलाया जा रहा है दो पहिया वाहन चलाने वाले बिना हेलमेट के अगर सड़क पर दिख जाये तो उनका सीधे-सीधे चालान काटा जाये इसी क्रम में आज देवरिया जनपद बस स्टैंड , कचहरी चौराहा, सहित के अन्य मार्गों पर अभियान यातायात निरीक्षक रामवृक्ष यादव द्वारा चलाया गया। सड़कों पर बिना हेलमेट के फर्राटा भरनें वालों को रोक कर उन्हें हिदायत देते हुए उनके घर से हेलमेट मंगा कर पहनाया गया।
टीएस आई रामवृक्ष ने बताया कि मा मुख्यमंत्री जी व प्रदेश के डीजीपी के निदेश पर यातायात के दौरान सड़क हादसों में कमी के लिए हर हाल में हेलमेट को अनिवार्य बनाया जाये जिससे आये दिन होनें वाले सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वालों में कमी आये। उन्होनें बताया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल भी नहीं भरवा सकते है इसके लिए हर पेट्रोल पम्प पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये है। साथ हमारे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय शुरू के तीन दिन केवल इन्हे हिदायत देकर छोड़ दिया जा रहा है लेकिन आनें वाले कुछ दिनां में जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट के दिखेगा उनका चालान काटा जायेगा और आने वाले दिनों में आदेशानुसार चालान का शुल्क बढ़ाया जा रहा है।
वाहन चेकिंग के दौरान एससीपी ओम प्रकाश कांस्टेबल आनंद कुमार कांस्टेबल प्रमोद कुमार कांस्टेबल प्रदीप कांस्टेबल संदीप यादव कांस्टेबल समीर सिंह टीपी बाबू लाल आदि मौजूद रहे।