Breaking News

बलिया : प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओँ को मिलते है पाँच हजार रूपये

प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओँ को मिलते है पाँच हजार रूपये

बलिया 21 जून 2019 ।। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जनपद मे पखवाड़ा दिनांक 20.06.2019 से 05.07.2019 तक चलाया जा रहा । इस अभियान मे पहली बार माँ बनने जा रही महिलाओं को खोज का योजना से लाभान्वित किया जायेगा । इसके साथ इस विशेष पखवाड़ा की प्रतिदिन शासन स्तर पर समीक्षा होगी ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से पहली बार माँ बनने वाली महिलाओ को तीन किस्तों में पाँच हजार रूपये की धनराशि दी जाती है । डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना) श्री इमरान अहमद ने बताया कि इस योजना के तहत आज दिनांक 21.06.2019 तक जनपद की उपलब्धि 37890 के सापेक्ष 29361 है जो की 77.49 प्रतिशत  है, जिसे दिनाक 30-06-2019 तक शत-प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इस अभियान के द्वारा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ एवं पौष्टिक भोजन हेतु सहायता प्रदान करना ।इसके लिए आशा का सहयोग लिया जायेगा ।इसके अलावा उन्होंने बताया कि योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में फ्लैक्स, बैनर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होर्डिंग के माध्यम से आम जनमानस तक योजना की विस्तृत जानकारी पहुचायी जाएगी ।

क्या है योजना
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (नोडल प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना) डा० राजनाथ ने बताया कि यह योजना पहली बार गर्भवती महिलाओं के लिए है । यह योजना गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है । इसके तहत पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में रक हजार रूपये दिए जाते है | प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भवस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये दिए जाते है । यह सरे भुगतान गर्भवती के बैंक खाते मे हो किये जाते है जिसका आधार से लिंक होना आवश्यक है | इस योजना का लाभ सही पात्र लोगों को मिल सकें इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है । इसके लिए किसी भी महिला का गरीबी रेखा से नीचे होना या उनका प्रसव सरकारी संस्थान मे हो होना जरुरी नही है । बस यह किसी सरकारी सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो और उनके पास आधार कार्ड और बैंक मे खाता होना चाहिए ,जो आधार कार्ड से लिंक हो । बताया कि अभियान 20 जून से 5 जुलाई तक चलेगा । शासन स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा एवं मूल्यांकन होगा | अच्छा कार्य करने वाले तीन जनपदों को प्रदेश स्तर पर प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।