Breaking News

गोरखपुर : पुलिस को मिली कामयाबी , पिपराइच में हुई चोरी का हुआ खुलासा,नौकरानी और उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार,हीरे व सोने की अंगूठी,सहित मोबाइल व कुछ नगदी बरामद

गोरखपुर : पुलिस को मिली कामयाबी , पिपराइच में हुई चोरी का हुआ खुलासा,नौकरानी और उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार,हीरे व सोने की अंगूठी,सहित मोबाइल व कुछ नगदी  बरामद
ए कुमार

गोरखपुर 25 जून 2019 ।।विगत दिन अभिषेक शाही के घर से हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर मे काम करने वाली महिला व उसके साथी को गिरफ़्तार कर उनके पास से सोने व हीरे की अंगूठी,मोबाइल सहित कुछ नगदी बरामद करने में सफलता पाई।मूल रूप से नेपाल के नवलपरासी की रहने वाली महिला व उसका साथी फ़िलहाल धर्मशाला चौराहा, थाना गोरखनाथ में रह रहे थे।महिला लोगो के घरों में नौकरानी का काम करती थी।लेकिन काम के आड़ में वह लोगो के घरों से चोरी की घटना को अंजाम देती थी।और चोरी किये समानो को अपने साथी आलोक कुमार कहार पुत्र गोपाल कहार निवासी नवलपरासी नेपाल को दे देती थी।जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पप्पू कटरा तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।साथ ही चोरी किये समानो को भी बरामद किया।घटना के सम्बंध में पुलिस लाइन सभागार में सयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा सुमित शुक्ला ने जानकारी दी।