Breaking News

गोरखपुर : दूर-दूर से बरसात में आए हुए फरियादियों से सीएम ने किया मुलाकात

दूर-दूर से बरसात में आए हुए फरियादियों से सीएम ने किया मुलाकात
ए कुमार




गोरखपुर 22 जून 2019 ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान दूर दूर से आए हुए फरियादियों से मुलाकात किए। मालूम हो कि इस मूसलाधार बारिश में जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम योगी के दरबार में अपनी फरियाद लेकर आए हुये है  इस  उम्मीद के साथ कि सीएम  न्याय देगे।इन्हें चाहे बरसात हो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है उसी तरह सीएम योगी भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आए हुए फरियादियों की समस्या को सुनते हुए सभी की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इनके समस्याओं का निस्तारण अभिलंब किया जाए इस बरसात के मौसम में प्रदेश के कोने-कोने से सीएम योगी के दरबार में अपनी फरियाद लेकर जनता आई हुई थी उसी तरह राजस्व सामयिक संग्रह अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कानपुर नगर से कर्मचारियों की  समस्या से सीएम योगी को अवगत कराया। सीएम योगी ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर उसको जल्द से जल्द निराकरण करने की व्यवस्था की जाएगी।