देवरिया : महिला जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर द्वारा मरीजों को लिखी जा रही है बाहर की जांच ,मरीज हुए परेशान
देवरिया : महिला जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर द्वारा मरीजों को लिखी जा रही है बाहर की जांच ,मरीज हुए परेशान
ए कुमार की स्पेशल रिपोर्ट
देवरिया 7 जून 2019 ।।
एंकर- उत्तर प्रदेश सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सही और सुचार रूप से चलाने का प्रयास कर रही है लेकिन सीएमएस और तैनात डॉक्टरों की मिलीभगत से बाहरी दवाइयां लिखकर बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी का सिलसिला जोरशोर किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि देवरिया जनपद के महिला चिकित्सालय में 100 शैया वाले हॉस्पिटल की हकीकत जानेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी । देवरिया महिला चिकित्सालय में लगातार गरीब आम जनता को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है ।
यह तस्वीरें आपको दिखा देगी कि देवरिया महिला चिकित्सालय में किस तरह स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर की मिलीभगत से आम गरीब जनता को लूटा जा रहा है क्योंकि हॉस्पिटल के अंदर हर एक जांच और अल्ट्रासाउंड तक कि सुविधा उपलब्ध है लेकिन उसके बावजूद भी बाहरी दवा और बाहर से जांच लिख दिया जाता है । यह तस्वीरें आप देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा क्यों और किस लिए किया जा रहा है। जब इसकी शिकायत महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारी महिला C M S से की गयी और बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जाइए कुछ भी करिये, मीडिया में छापिये, मेरा कुछ नहीं होगा । इनके इस रुख के बाद तो यही कहा जा सकता है देवरिया के इस अस्पताल पर शासन प्रशासन की कोई भी हनक नही है । यहां शासन की मनसा के अनुरूप नही सीएमएस की मर्जी के अनुरूप ही काम होंगे ,यहां के डॉक्टर और सीएमएस के इस रिश्ते पर यही कहा जा सकता है - जेहि विधि होहि नाथ हित मोरा , करहु सो ...
सीएमएस महिला चिकित्सालय का जबाब सुनिये -
बाईट - ,पीड़ित महिला सुधा देवी
ए कुमार की स्पेशल रिपोर्ट
देवरिया 7 जून 2019 ।।
एंकर- उत्तर प्रदेश सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सही और सुचार रूप से चलाने का प्रयास कर रही है लेकिन सीएमएस और तैनात डॉक्टरों की मिलीभगत से बाहरी दवाइयां लिखकर बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी का सिलसिला जोरशोर किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि देवरिया जनपद के महिला चिकित्सालय में 100 शैया वाले हॉस्पिटल की हकीकत जानेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी । देवरिया महिला चिकित्सालय में लगातार गरीब आम जनता को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है ।
यह तस्वीरें आपको दिखा देगी कि देवरिया महिला चिकित्सालय में किस तरह स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर की मिलीभगत से आम गरीब जनता को लूटा जा रहा है क्योंकि हॉस्पिटल के अंदर हर एक जांच और अल्ट्रासाउंड तक कि सुविधा उपलब्ध है लेकिन उसके बावजूद भी बाहरी दवा और बाहर से जांच लिख दिया जाता है । यह तस्वीरें आप देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा क्यों और किस लिए किया जा रहा है। जब इसकी शिकायत महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारी महिला C M S से की गयी और बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जाइए कुछ भी करिये, मीडिया में छापिये, मेरा कुछ नहीं होगा । इनके इस रुख के बाद तो यही कहा जा सकता है देवरिया के इस अस्पताल पर शासन प्रशासन की कोई भी हनक नही है । यहां शासन की मनसा के अनुरूप नही सीएमएस की मर्जी के अनुरूप ही काम होंगे ,यहां के डॉक्टर और सीएमएस के इस रिश्ते पर यही कहा जा सकता है - जेहि विधि होहि नाथ हित मोरा , करहु सो ...
सीएमएस महिला चिकित्सालय का जबाब सुनिये -
बाईट - ,पीड़ित महिला सुधा देवी