Breaking News

लखनऊ में एसएसपी ने की बड़ी कार्यवाई : लापरवाही में इंस्पेक्टर गुडंबा आरएन राय को किया लाइन हाजिर

लखनऊ में एसएसपी ने की बड़ी कार्यवाई : लापरवाही में इंस्पेक्टर गुडंबा आरएन राय को किया लाइन हाजिर
ए कुमार

लखनऊ 23 जून 2019 ।।

एसएसपी कलानिधि ने अपने थानेवार भ्रमण में बड़ी कार्रवाई की है ।एसएसपी ने इंस्पेक्टर गुडंबा आरएन राय को  लापरवाही बरतने के चलते लाइन हाजिर कर दिया है ।
थाने के मुआयने में  खामियों मिलने और लगातार हो रही वारदातों के चलते इनको लाइन हाजिर किया गया है ।
मौके पर ही इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर एडिशनल एसएचओ को  चार्ज भी दे दिया गया । एसएसपी कलानिधि के इस कार्यवाई से लखनऊ के पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है ।