Breaking News

अलीगढ़ टप्पल कांड :आरोपी असलम के खिलाफ खुद की बच्ची के साथ रेप का मुकदमा हो चुका है दर्ज

अलीगढ़ टप्पल कांड :आरोपी असलम के खिलाफ खुद की बच्ची के साथ रेप का मुकदमा हो चुका है दर्ज 
ए कुमार

अलीगढ़ 8 जून 2019 ।। 
टप्पल में ढाई साल की मासूम की बर्बरता के साथ हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया है। असलम की काली करतूतों की लंबी लिस्ट है। उसके खिलाफ पहले से ही थाने में तमाम गंभीर आरोपों को लेकर मामले दर्ज हैं।

अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप

उसके खिलाफ वर्ष 2014 में थाना टप्पल में ही उसकी चार साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बेटी से दुष्कर्म के मामले में जमानत पर छूटने के बाद असलम के खिलाफ एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद वो दिल्ली चला गया और वहां एक बच्चे का अपहरण किया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपित को पकड़कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था। टप्पल थाने में ही उसके खिलाफ 3 यूपी गुंडा एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है।

*एक नजर में जानिए पूरा घटनाक्रम*

-30 मई को सुबह साढ़े आठ बजे मासूम घर के बाहर खेलते समय गायब।

-31 मई को टप्पल थाने में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।

-02 जून को सुबह सात बजे घर से चंद कदम दूर कूड़े के ढेर में शव पड़ा मिला।

- नौ बजे थाने के बाहर सड़क पर शव रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने लगाया जाम।

-11 बजे एसएसपी, सांसद, खैर विधायक पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

- दोपहर दो बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा बालिका का शव।

- शाम पांच बजे पोस्टमार्टम।

- सात बजे गांव में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार।

- देर रात लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर टप्पल को किया लाइन हाजिर।

-03 जून को दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन।

-04 जून को आरोपित जाहिद व असलम की गिरफ्तारी।

- सासंद व खैर विधायक ने ग्रामीणों को जूस पिलाकर धरना खत्म कराया।

-05 जून को दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा।

-06 जून को सोशल मीडिया पर छाया टप्पल प्रकरण।

- देर रात एसएसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर टप्पल, तीन दारोगा व एक सिपाही निलंबित किया।

-07 जून को एसआइटी जांच के साथ आरोपितों पर एनएसए व पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की घोषणा।

- देशभर में सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं ने जोर पकड़ा।