बलिया में आंधी ने ली दो युवकों की जान, पेड़ गिरने से परवन्दापुर में हुई मौत
बलिया में आंधी ने ली दो युवकों की जान, पेड़ गिरने से परवन्दापुर में हुई मौत
बलिया 12 जून 2019 ।।
बलिया में बुधवार को 2 बजे दिन में आयी भयंकर आंधी ने दो युवकों की जान ले ली है । दोनों युवक सुखपुरा थाना क्षेत्र के भालुही गांव के रहने वाले बताये जा रहे है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोपहर 2 बजे आयी भयंकर आंधी में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया । आंधी से बचने के लिये भालुही निवासी हैप्पी और मनोज अपाचे बाइक से परवन्दापुर क्रास कर रहे थे कि नीम का पेड़ सीधे इनके ऊपर ही गिर गया जिससे दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।