Breaking News

बलिया में जेल अधीक्षक के नेतृत्व में जेल कर्मियों ,परिजनों और कैदियों ने किया योग

बलिया में जेल अधीक्षक के नेतृत्व में जेल कर्मियों ,परिजनों और कैदियों ने किया योग
अरविंद सिंह


बलिया 22 जून 2019 ।।
    यह कटु सत्य है कि योग एक साधना है और साधना ही शक्ति है जिसके मद्देनजर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक तरफ जहां  भारतवर्ष सहित पूरे विश्व में योग का भव्य आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बलिया जिला कारागार में जेल अधीक्षक के नेतृत्व में जेल कर्मियों , परिजनों और यहां के कैदियों ने योग शिविर में योग करने के लिये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए योग की साधना को चरितार्थ करते हुए अपने जीवन में उतारा व सच्चे मन से योग किया।इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने कहां कि योग प्रत्येक मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। योग मनुष्य के मानसिक एवं शारीरिक सामंजस्य को बनाए रखता है ।आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए योग का एक विशेष महत्व है । श्री मौर्या ने योग को भारत की संस्कृति व गौरवमय परंपरा बताया। इस मौके पर जेलर पंकज सिंह भाजपा नेता व योग प्रशिक्षक पंकज पाठक ,आचार्य गण एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

बाइट -प्रशांत मौर्या (बलिया जिला कारागार अधीक्षक)