गोरखपुर में फ़िल्म सिटी का सपना जल्द होगा पूरा ,युवाओं को मिलेगा रोजगार : रवि किशन सांसद गोरखपुर
गोरखपुर में फ़िल्म सिटी का सपना जल्द होगा पूरा ,युवाओं को मिलेगा रोजगार : रवि किशन सांसद गोरखपुर
रिपोर्टर - ए कुमार
गोरखपुर 8 जून 2019 ।।
चुनाव जीतने के बाद पहली बार पत्रकारों से बात करते हुए रवि किशन ने कहा, कि सभी को पूरे गोरखपुर लोगो केेओ और खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देता हूं । जहां भी जा रहा हूं वहां गोरखपुर की चर्चा हो रही है. जो सम्मान गोरखपुर ने दिया है, योगी जी की सीट जो मंदिर में वापस आई है, जीत जितनी बड़ी है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी है । जैसे योगी जी ने बड़ा काम किया है उस लिहाज से काम करना होगा, रोजगार पर विशेष बल रहेगा ।जीत इतनी बड़ी थी कि उसकी सौगात को फलीभूत किया जाय, योगी जी का खड़ाऊ लेकर चल रहा हूं ।कहा कि काठमांडू की फ्लाइट जल्द शुरू होगी. महाराज जी ने कहा है तो जल्द ही पूरा होगा । कहा कि योगी जी और मैं बरसात और बाढ़ को लेकर सजग हैं. डीएम के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार करेंगे, एयरपोर्ट पर जहाज की पार्किंग की समस्या का जल्द समाधान करेंगे ।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को रंग मंच की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. बम्बई से मित्र कलाकार लाएंगी । बंगाल के मामले पर रवि किशन ने कहा, कि टीएमसी के गुंडों को बंगाल में खत्म करेंगे । यूपी के सपा बसपा गठबंधन की तरह ही बंगाल से टीएमसी का स्वाहा हो जाएगा । मोदीजी ने कहा था कि 23 को रिजल्ट आएगा और गठबंधन टूट जाएगा. अब चेहरा बेनकाब हो गया है कि इनका असली चेहरा क्या है. अब ये गठबंधन कभी नहीं होगा, गोरखपुर में फ़िल्म सिटी का सपना पूरा होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा । बेसहारा पशुओ के लिये शीघ्र ही महराज जी की योजना के अनुरूप गौशाला में शिफ्ट करके सड़क पर इधर उधर घूमने की समस्यां है, उससे छुटकारा दिलाया जाएगा । अलीगढ़ में हुई छोटी बच्ची ट्विंकल के साथ हुई हृदय विदारक घटना की निंदा करता हूं. मेरी भी बेटियां हैं. मैं इस दर्द को समझ सकता हूं. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे ।
पीसी - रवि किशन ( सांसद सदर गोरखपुर)
रिपोर्टर - ए कुमार
गोरखपुर 8 जून 2019 ।।
चुनाव जीतने के बाद पहली बार पत्रकारों से बात करते हुए रवि किशन ने कहा, कि सभी को पूरे गोरखपुर लोगो केेओ और खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देता हूं । जहां भी जा रहा हूं वहां गोरखपुर की चर्चा हो रही है. जो सम्मान गोरखपुर ने दिया है, योगी जी की सीट जो मंदिर में वापस आई है, जीत जितनी बड़ी है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी है । जैसे योगी जी ने बड़ा काम किया है उस लिहाज से काम करना होगा, रोजगार पर विशेष बल रहेगा ।जीत इतनी बड़ी थी कि उसकी सौगात को फलीभूत किया जाय, योगी जी का खड़ाऊ लेकर चल रहा हूं ।कहा कि काठमांडू की फ्लाइट जल्द शुरू होगी. महाराज जी ने कहा है तो जल्द ही पूरा होगा । कहा कि योगी जी और मैं बरसात और बाढ़ को लेकर सजग हैं. डीएम के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार करेंगे, एयरपोर्ट पर जहाज की पार्किंग की समस्या का जल्द समाधान करेंगे ।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को रंग मंच की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. बम्बई से मित्र कलाकार लाएंगी । बंगाल के मामले पर रवि किशन ने कहा, कि टीएमसी के गुंडों को बंगाल में खत्म करेंगे । यूपी के सपा बसपा गठबंधन की तरह ही बंगाल से टीएमसी का स्वाहा हो जाएगा । मोदीजी ने कहा था कि 23 को रिजल्ट आएगा और गठबंधन टूट जाएगा. अब चेहरा बेनकाब हो गया है कि इनका असली चेहरा क्या है. अब ये गठबंधन कभी नहीं होगा, गोरखपुर में फ़िल्म सिटी का सपना पूरा होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा । बेसहारा पशुओ के लिये शीघ्र ही महराज जी की योजना के अनुरूप गौशाला में शिफ्ट करके सड़क पर इधर उधर घूमने की समस्यां है, उससे छुटकारा दिलाया जाएगा । अलीगढ़ में हुई छोटी बच्ची ट्विंकल के साथ हुई हृदय विदारक घटना की निंदा करता हूं. मेरी भी बेटियां हैं. मैं इस दर्द को समझ सकता हूं. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे ।
पीसी - रवि किशन ( सांसद सदर गोरखपुर)