Breaking News

बलिया में प्लास्टिक थैली विक्रेताओ के गोदामो पर प्रशासन ने की छापेमारी , एसडीएम सदर सीओ सिटी ईओ और शहर कोतवाल के नेतृत्व में चल रही है छापेमारी

बलिया में प्लास्टिक थैली विक्रेताओ के गोदामो पर प्रशासन ने की छापेमारी , एसडीएम सदर सीओ सिटी ,तहसीलदार ,ईओ और शहर कोतवाल के नेतृत्व में चल रही है छापेमारी
विवेक जायसवाल





बलिया 22 जून 2019 ।। बलिया में प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियो , थर्माकोल आदि के होलसेल विक्रेताओ के गोदामो पर आज जिला प्रशासन ने जबरदस्त छापेमारी की है । इस छापेमारी का नेतृत्व एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव कर रहे है । छापेमारी करने वाली टीम ने बड़ी मस्जिद के सामने दो गोदामो पर छापेमारी की है । छापेमारी की सूचना पर विक्रेता गोदामो में तालाबंदी करके फरार हो गये । छापेमारी टीम ने गोदामो के तालो को तुड़वाकर चेकिंग की जिसमे भारी मात्रा में प्रतिबन्धित प्लास्टिक की थैलियां , थर्माकोल के वर्तन पाये गये । टीम ने इन गोदामो को सील कर अगली विधिक कार्यवाई की तैयारी शुरू कर दी है । इस टीम में सीओ सिटी अरुण सिंह नायब तहसीलदार जया सिंह , ईओ डीके विश्वकर्मा, शहर कोतवाल विपिन सिंह , नगर पालिका के अशोक सिंह,रविन्द्र सिंह, श्याम जी, अचिन्त्य कुमार आदि के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे । वही तहसीलदार
सदर गुलाब चंद्रा के नेतृत्व में दूसरी टीम ने लगभग आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर उनको सील किया गया ।