Breaking News

गोराखपुए में विवाद के बाद धार्मिक स्थल पर पथराव का ग्रामीणों ने लगाया आरोप :एसएसपी कार्यालय पर फरियाद लेकर आए ग्रामीणों ने कहा पुलिस ने की एक पक्षीय कार्यवाही

विवाद के बाद धार्मिक स्थल पर पथराव का ग्रामीणों ने लगाया आरोप :एसएसपी कार्यालय पर फरियाद लेकर आए ग्रामीणों ने कहा पुलिस ने की एक पक्षीय कार्यवाही
ए कुमार

गोरखपुर 21 जून 2019 ।। शुक्रवार को गुलरिया थाना क्षेत्र के हाफिजनगर गांव के निवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील गुप्ता से मुलाकात कर गांव के प्रधान पति पर धार्मिक उन्माद फैलाने और मारपीट करने के साथ ही धार्मिक स्थल पर पथराव व तोड़फोड़ का आरोप लगाया।
बताते चलें कि उक्त गावँ में बीते 20 जून को कुएँ की जमीन को लेकर आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद एक पक्ष के लोग शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे। यहां महिलाओं और पुरुषों ने एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में स्थित मस्जिद के सहन में एक पुराना कुआं था जो ग्रामीण अली हसन के दरवाजे पर था । उक्त कुआं लगभग 25 से 30 वर्षों पूर्व खराब और बदबूदार पानी आने और आए दिन जानवरों के गिरने से लोगों ने उसे कूड़े व मिट्टी से पाट दिया जिसको लेकर प्रधानपति सत्य प्रकाश निषाद से कहा सुनी हो गई। इसके बाद हाफिजनगर में प्रधान के बहकावे में आकर ग्रामीण दो गुटों में बंट गए और कुछ लोगों के बीच शुरू मारपीट ने दो समुदाय के बीच विवाद का रूप ले लिया।  जिसके बाद हुए पथराव में कुछ ईट व पत्थर धार्मिक स्थल में भी गिरने की बात कही जा रही है । वहीं वीडियो फुटेज के साथ एसएसपी कार्यालय पर आए ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल छतिग्रस्त होने के साथ स्थानीय पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस उनका मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
मामले को लेकर गुलरिया थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 292/19 धारा 323, 504, 506, 392 के तहत वाद दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता का कहना है कि धार्मिक स्थल के क्षतिग्रस्त होने का कोई मामला नहीं है। कुए को लेकर विवाद है इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सक्रिय किया गया है कि किसी प्रकार की कोई घटना ना होने पाए, मौके पर आला अधिकारियों को भेजा जाएगा।