Breaking News

नगरा बलिया : जर्जर तारो से हो रही सप्लाई , लोगो के लिये बनी सिरदर्द , अक्सर सप्लाई बाधित होने से उठानी पड़ रही है परेशानी


 जर्जर तारो से हो रही सप्लाई , लोगो के लिये बनी सिरदर्द , अक्सर सप्लाई बाधित होने से उठानी पड़ रही है परेशानी
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 22 जून 2019 ।।क्षेत्र में विद्युत के जर्जर तारो का खामियाजा 13 दिन बाद दुबारा साढ़े चार सौ गावों के लोगो को गुरुवार की रात एक बार फिर भुगतना पड़ा। लोगो ने रात भर उमस के कारण जागकर रात काटी। भोर में हल्का बुंदा बांदी के बाद लोगो को थोड़ी राहत मिली। बिजली कब बहाल होगी, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। इधर साढ़े चार सौ गावों मै उमस के कारण रोगी, बच्चे व महिलाएं बिलबिला रहे है।
      विद्युत उपकेंद्र नगरा, एकईल, सलेमपुर से  लगभग साढ़े चार सौ गावों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इन गावों में गुरुवार को सायंकाल से विद्युत आपूर्ति ठप है। जिससे रात में लोगो ने जागकर रात काटने को विवश रहे। उमस एवं गर्मी के कारण बच्चे, महिलाएं व रोगी बिलबिला रहे है। वहीं आए दिन विद्युत अना पूर्ति से नींद में खलल के कारण लोगो मै चिड़चिड़ापन एवं घबराहट बढ़ता जा रहा है किन्तु विद्युत महकमे के आला अफसर समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। गत आठ जून को नगरा रसड़ा मार्ग के समीप कमतैला गांव में एक किसान की जीद गुरुवार की सायंकाल सही साबित हुई। जब 33 हजार वोल्ट का एचटी तार टूटकर गिर पड़ा। जिससे गांव में भगदड़ मच गया। संयोग ही था कि एचटी तार की विद्युत आपूर्ति कटी हुई थी। अन्यथा बड़ा हादसा जनधन का हो सकता था। गांव के एक किसान ने आठ जून को जर्जर तार के तरफ विभाग का ध्यान आकृष्ट किया था। विभाग पर जब असर नहीं हुआ तो रसड़ा विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत कर नगरा, सलेमपुर व एकईल को आने वाली विद्युत आपूर्ति 24 घंटे रोकवा दी। विद्युत महकमा खानापूर्ति करके किसान को समझा दिया कि सब ठीक हो गया किन्तु 13 वे दिन गुरुवार को किसान की आशंका सही साबित हुई, जब एल टी लाइन पर एच टी लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा और फिर गुरुवार की शाम से ही साढ़े चार सौ गांव अंधेरे में है। विद्युत उपकेंद्र नगरा के अवर अभियंता सत्यम गौड़ ने बताया कि एच टी लाइन के टूटे तार को जोड़ा जा रहा है। जब तार टूटा तो एल टी में विद्युत आपूर्ति नहीं थी। जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।