गोरखपुर : प्रेमिका के घर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया प्रेमी, लड़की के भाई को मारी गोली, घर वालो की धुनाई से प्रेमी की मौत
प्रेमिका के घर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया प्रेमी, लड़की के भाई को मारी गोली, घर वालो की धुनाई से प्रेमी की मौत
ए कुमार
(घायल गौतम पाल)
गोरखपुर 2 जून 2019 ।। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू पुलिस चौकी अंतर्गत शेरपुर चमराह में आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़े जाने पर प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को गोली मार दी। बाद में प्रेमी को पकड़कर पिटाई हुई जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि सूरजपाल पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र पाल का अपने ही गांव के लड़की से प्रेम संबंध दो वर्ष से चल रहा था देर रात सूरजपाल लड़की के घर में गया लड़की के घरवालों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया मनबढ़ सूरजपाल ने बिना कुछ सोचे समझे लड़की के भाई गौतम पाल पर गोली चला दी। गौतम पाल को घायल होता देख लड़की के घरवालों ने सूरजपाल को पकड़ कर धुनाई कर दी जिसका मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गया। गौतम पाल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया मौके पर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज, इस्पेक्टर चिलुआताल तथा मजनू चौकी इंचार्ज पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई किए।
ए कुमार
(घायल गौतम पाल)
गोरखपुर 2 जून 2019 ।। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू पुलिस चौकी अंतर्गत शेरपुर चमराह में आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़े जाने पर प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को गोली मार दी। बाद में प्रेमी को पकड़कर पिटाई हुई जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि सूरजपाल पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र पाल का अपने ही गांव के लड़की से प्रेम संबंध दो वर्ष से चल रहा था देर रात सूरजपाल लड़की के घर में गया लड़की के घरवालों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया मनबढ़ सूरजपाल ने बिना कुछ सोचे समझे लड़की के भाई गौतम पाल पर गोली चला दी। गौतम पाल को घायल होता देख लड़की के घरवालों ने सूरजपाल को पकड़ कर धुनाई कर दी जिसका मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गया। गौतम पाल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया मौके पर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज, इस्पेक्टर चिलुआताल तथा मजनू चौकी इंचार्ज पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई किए।