सीएम सिटी गोरखपुर में पीड़ित की नही लिखी जा रही है एफआईआर : चार दिनों से मुकदमा दर्ज कराने को दौड़ रहा पीड़ित,थाना कोतवाली का मामला
सीएम सिटी गोरखपुर में पीड़ित की नही लिखी जा रही है एफआईआर : चार दिनों से मुकदमा दर्ज कराने को दौड़ रहा पीड़ित,थाना कोतवाली का मामला
ए कुमार
गोरखपुर 11 जून 2019 ।। कोतवाली थाना इलाके में अराजकता और पुलिस की मनमानी चरम पर है। बीते 6 जून को बक्शीपुर में स्टार बिरयानी वाले के पास अमन कुमार गौड निवासी मिर्ज़ापुर थाना राजघाट को एक चार पहिया वाहन जिसका नम्बर UP 55 V 1494 है, ने ठोकर मार दिया जिससे उन्हें चोट आई और कन्धा टूट गया । अमन पिछले 4 दिनों से अपना मुकदमा लिखवाने के लिए कोतवाली थाने का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस की स्वेदना की स्थिति यह है कि मुकदमा लिखना तो दूर, इनसे आरटीओ कार्यालय जाकर गाड़ी मालिक का नाम व पता लाने को कहा जा रहा है। यह है स्मार्ट पुलिसिंग का नमूना, बाकी यहां सब ठीक है।
ए कुमार
गोरखपुर 11 जून 2019 ।। कोतवाली थाना इलाके में अराजकता और पुलिस की मनमानी चरम पर है। बीते 6 जून को बक्शीपुर में स्टार बिरयानी वाले के पास अमन कुमार गौड निवासी मिर्ज़ापुर थाना राजघाट को एक चार पहिया वाहन जिसका नम्बर UP 55 V 1494 है, ने ठोकर मार दिया जिससे उन्हें चोट आई और कन्धा टूट गया । अमन पिछले 4 दिनों से अपना मुकदमा लिखवाने के लिए कोतवाली थाने का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस की स्वेदना की स्थिति यह है कि मुकदमा लिखना तो दूर, इनसे आरटीओ कार्यालय जाकर गाड़ी मालिक का नाम व पता लाने को कहा जा रहा है। यह है स्मार्ट पुलिसिंग का नमूना, बाकी यहां सब ठीक है।