बलिया : भीमपुरा में चोरो की बल्ले बल्ले , दो स्कूलो में से लाखों के समान और नगदी को किया पार
भीमपुरा में चोरो की बल्ले बल्ले , दो स्कूलों में से लाखों के समान और नगदी को किया पार
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 13 जून 2019 ।। थाना क्षेत्र में एक ही रात में चोरों ने दो स्कूलों में चहारदीवारी फांदकर इन्वर्टर, बैटरी, 5 लैपटॉप, 2 एलसीडी व 28 हजार रुपये उड़ा ले गए। पहचान छिपाने के लिए चोरों ने अपना मुंह गमछे से बांधे हुए थे। पीड़ितों ने चोरी की शिकायतें भीमपुरा पुलिस से कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त में जुट गई है।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के बुधवार की रात अवराई खुर्द स्थित डी आर आर अम्बेडकर इंटर कालेज में चोरों ने चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए और कुछ सीसी कैमरे को तोड़ दिया । ऑफिस में रखे लैपटाप, एलसीडी, व 20 हजार रुपये नगद को उड़ाने में सफल रहे। उसी रात कीडिहरापुर स्थित सोना देवी महाविद्यालय में भी चोरों ने चहारदीवारी फांदकर कमरे से एक लैपटाप व छ हजार रुपये उड़ा ले गए। साथ ही इन्वर्टर और बैटरी को भी लेते गए। दोनों स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आए है। उनका एक साथी बाउंड्री के बाहर दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों युवक ही दोनों स्कूलों में चोरी करते नजर आए है। वह अपनी पहचान छिपाने के लिए मुह को गमछे से ढक लिए है। इस घटना की जानकारी दोनों पीड़तों ने सुबह पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की शिनाख्त करने में जुट गई है। इस संबंध में एसओ भीमपुरा सत्येंद्र राय ने कहा कि दोनों सीसीटीवी फुटेज में वही युवक चोरी करते नजर आए है। जिनकी शिनाख्त के लिए लगे हुए है जल्द ही उनकी पहचान कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।