Breaking News

नगरा बलिया :अधिकारियों की उदासीनता से नाले में तब्दील हुआ नगरा विशुनपुरा मार्ग


 नगरा बलिया :अधिकारियों की उदासीनता से नाले में तब्दील हुआ नगरा विशुनपुरा मार्ग
संतोष द्विवेदी


नगरा बलिया 17 जून 2019 ।।नगरा ब्लाक मुख्यालय से दर्जनों गावों को जोड़ने वाला नगरा विशुनपुरा मार्ग ढेकवारी गांव में नाला में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों सहित ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस तरफ नहीं जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब गर्मी के दिनों में संपर्क मार्ग नाला बन गया है तो बरसात के मौसम में क्या हाल होगा।
        क्षेत्र के तुर्की, इंद्रौली मलकौली, विशुनपुरा, भीमपुरा न दो, ककरी, इंदासो सहित एक दर्जन से उपर गावों के सैकड़ों लोगो का नगरा विशुनपुरा मार्ग से प्रतिदिन नगरा बाजार में अपने कार्यों से आना जाना लगा रहता है। इसमें महिलाएं एवं विद्यालय जाने वाले बच्चे भी शामिल है। अधिकतर छोटे छोटे बच्चे एवं बच्चियां सायकिल से ही विद्यालय आते जाते है। ढेकवारी गांव में यह मार्ग पर नाला में तब्दील हो चुका है। नाबदान का गन्दा पानी सड़क पर जमा होने से जहा राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बीमारियां फैलने की भी आशंका जताई जा रही है। संपर्क मार्ग पर जल जमाव के निराकरण हेतु ग्रामीणों ने कई बार तहसील एवं जिले के उच्चाधिकारियों को पत्र दिया है लेकिन कोई असर देखने को नहीं मिला है।