Breaking News

बलिया : गंगा का नया पुल, बना गो वंश के तस्करों का सुरक्षित मार्ग, गंगापार स्थित चाय की दुकान बनी वसूली का अड्डा


 गंगा का नया पुल बना गो वंश के तस्करों का सुरक्षित मार्ग
गंगापार स्थित चाय की दुकान बनी वसूली का अड्डा
                             (सांकेतिक फोटो)
बलिया 1 जून 2019 ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौवंश की तस्करी पर लगातार लगाने का प्रयास कर रहे है लेकिन कटिपयः सरकारी कर्मचारियों के चलते सफलता पूरी तरफ नही मिल पा रही है । पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा लगातार इस संबंध में कड़ाई बरते जाने से गौवंश के तस्करों ने नया सुरक्षित रास्ता तलाश लिया है । बलिया के शिवरामपुर घाट पर बने गंगा पुल ( अभी इस पुल का शुभारंभ नही हुआ है ) इन तस्करों के लिये सुरक्षित मार्ग हो गया है । इस मार्ग पर छोटी छोटी गाड़ियों के माध्यम से रात में 12 बजे से 3 बजे के बीच मे गोवंशों को तस्कर लेकर जा रहे है , ऐसा सूत्रों ने बताया है । सूत्रों ने तो यहां तक खबर दी है कि गंगापार की एक चाय दुकान पर इन गाड़ियों से वसूली की जाती है । अब देखना है कि बलिया पुलिस इन तस्करों को कबतक जेल के सींकचों के पीछे डालती है । बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया की भी स्पष्ट पालिसी है कि गोवंशीय जानवरो की तस्करी बलिया जनपद से कत्तई न हो ।