Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : जेल में बंद विचाराधीन कैदी की जिला अस्पताल में हुई मौत , संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत , सबसे बड़ा सवाल - जेल में कैसे पहुंचा जहर ?

बलिया से बड़ी खबर : जेल में बंद विचाराधीन कैदी की जिला अस्पताल में हुई मौत , संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत , सबसे बड़ा सवाल - जेल में कैसे पहुंचा जहर ?
मधुसूदन सिंह

बलिया 26 जून 2019 ।। बलिया जिला कारागार में डीपी एक्ट में  फरवरी 2016  से सजा काट रहे कैदी राकेश तिवारी की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए जेल पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान लगभग शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर मौत हो गयी । जिला अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक की माने तो राकेश तिवारी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था जिससे हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गयी । वही जब जेल अधीक्षक बलिया से इस संबंध में बात की गयी तो उनका कहना था कि गर्मी की वजह से कैदी राकेश तिवारी अचेत हो गया जिसका जेल अस्पताल में प्राथमिक उवचार के बाद  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया  । लेकिन जेलर साहब संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाने की बात को छुपा गये । 
 वही मृतक राकेश तिवारी के पिता पुष्कर तिवारी और माता शकुंतला तिवारी ने जेलर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जेल में साजिश रचकर हमारे बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया है । कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हम लोगो ने लड़की पक्ष के लोगो को 8 लाख रुपये समझौते के तहत दिये है और आगामी जुलाई माह में द्वितीत सप्ताह में कोर्ट में समझौता दाखिल भी हो जाता । जब मेरा बेटा कुछ दिन बाद ही बाहर निकलने वाला था तो उसको जहर खाने की क्या आवश्यकता थी ? 



   जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौता के आदेश पर नायब तहसीलदार जया सिंह की उपस्थिति में दो चिकित्सको द्वारा आज ही रात में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी ।

जेल अस्पताल के चिकित्सक का बयान सुनिये :-




दहेज हत्या के केस में फरवरी 2016 से जेल में था राकेश तिवारी
 मृतक राकेश तिवारी पुत्र पुष्कर तिवारी निवासी पूरा दियर तिवारी पुर थाना कोतवाली रसड़ा बलिया की शादी प्रिया तिवारी पुत्री राजनारायण तिवारी निवासी रसूलपुर रसड़ा बलिया से हुई थी । फरवरी 2016 में प्रिया तिवारी की मौत संदिग्ध परिस्थियों में जलने से हो गयी । प्रिया के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या के मुकदमे में राकेश तिवारी , पुष्कर तिवारी और शकुंतला तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जहां से लगभग ढाई माह जेल में रहने के बाद पुष्कर तिवारी और शकुंतला तिवारी की जमानत हो गयी और वे लोग जेल से बाहर आ गये लेकिन राकेश आजतक जेल में ही था , जिसकी आज मौत हो गयी ।
हवालात से 2018 में भागा भी था राकेश तिवारी
  अपने मुकदमे के पेशी के लिये अदालत लाये गये राकेश तिवारी 2018 में कचहरी के हवालात से फरार भी हो गया था , जिसको उसकी महिला मित्र के घर से पकड़ा गया था ।
जेलर का बयान : एक महिला से मुलाकात के बाद बिगड़ी हालत
मीडिया कर्मियों के सवालों के जबाब में उलझकर जेल अधीक्षक ने कहा कि आज राकेश तिवारी से एक महिला ने मुलाकात की थी । इस महिला से मिलने के बाद ही राजेश की हालत बिगड़ी है । यह जग जेलर ने तब दिया जब पूंछा गया कि आखिर जेल में जहर आया कैसे ?

डीएम एसपी के आकस्मिक निरीक्षण में कैदी के पास मिल चुका है 5 किलो ताजा गोश्त

जिला जेल बलिया के अधीक्षक प्रशांत मौर्य की कार्य प्रणाली ही संदिग्ध लग रही है । अभी लगभग एक सप्ताह पहले ही डीएम एसपी ने संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण किया था । इस निरीक्षण में जेल के अंदर एक कैदी के पास से 5 किग्रा ताजा गोश्त बरामद हुआ था । जिसके बाद जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक के तबादले के लिये डीओ लेटर शासन को भेजा है । इस घटना के बाद कैदी के पास जहरीला पदार्थ पहुंच जाना , यह चीख चीख कर कह रहा है कि बलिया जेल के अंदर कुछ भी ठीक नही चल रहा है ।

सबसे बड़ा सवाल - आज मुलाकात करने वाली कौन है महिला ? क्या ससुराल पक्ष के लोग भी है साजिश में 
जेल अधीक्षक के बयान के आधार पर आज मुलाकात करने आयी महिला कौन थी ? इसका खुलासा होने जरूरी है । यह जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से देखा जा सकता है । वही मुलाकात करने आने वाली महिला ने कोई आईडी प्रूफ तो दिया होगा ? इससे पहचान हो सकती है । दूसरी अहम कड़ी यह है कि 2018 में हवालात से फरार होने के बाद अपने जिस महिला मित्र के घर बांसडीह से राकेश तिवारी गिरफ्तार हुआ था , कही वही महिला तो आज भी नही आई थी ? साथ ही यह भी जांच का विषय हो सकता है कि क्या पैसा लेने के बाद भी राकेश के ससुराल वालों ने साजिश रचकर इस घटना को अंजाम तो नही दिलवाया है ? यह भी पुलिस की जांच का विषय हो सकता है ?  अब देखना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किस प्रकार के जहर खाने की बात सामने आती है ?