Breaking News

बलिया : आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप पखवाड़े का आयोजन शुक्रवार से शुरू

आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप पखवाड़े का आयोजन शुक्रवार से शुरू

बलिया, 27 जून 2019 ।। प्रदेश शासन के निर्देश पर  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत  सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवाड़े का आयोजन 28 जून से 8 जुलाई तक किया जाएगा। इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से बनाया जायेगा जिसका निर्धारित शुल्क रू० 30 प्रति कार्ड लाभार्थियों के द्वारा देय होगा । अब तक जिले कुल 92,690 लाभार्थियों  के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं जिससे बलिया जिला उत्तर प्रदेश में छठवे स्थान पर है ।
योजना के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि  आयोजन को सफल बनाने हेतु आज मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न की गयी। इसमें योजना की रुपरेखा तैयार की गयी और निर्णय लिया गया कि आयोजित कैम्प में आशाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों को प्रेरित किया जाए । कैम्प में समाजिक आर्थिक एवं जातीय गणना 2011 के अनुसार पात्र लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गये पत्र या गोल्डेन कार्ड एवं आधार कार्ड तथा राशन कार्ड लेकर भाग लेना हैताकि पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत  योजना का लाभ मिल सकें |
आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक डा० चन्द्रशेखर सिंह व जिला शिकायत नोडल अधिकारी अनुपम सिंह ,स्वास्थ्य विभाग के जनपदीय अधिकारी शामिल रहे |
कैम्पों की सूची
सोनबरसा एवं रतसड़ - 28 जून को
मुरलीछपरा एवं रसडा - 29 जून को
सीयर एवं मनियर – 1 जुलाई को
रेवती एवं नरही – 2 जुलाई को
वयना एवं सोनवानी – 3 जुलाई को
पन्दह एवं चिलकहर – 4 जुलाई को
बांसडीह एवं दुबहर – 5 जुलाई को
बेरुआरबारी एवं नगरा – 6 जुलाई को
सिकन्दरपुर – 8 जुलाई को