Breaking News

देवरिया : मंत्री पुत्र बनकर एसपी को परेशान करना पड़ा भारी , पुलिस ने दबोचा , गया जेल


 देवरिया : मंत्री पुत्र बनकर एसपी को परेशान करना पड़ा भारी , पुलिस ने दबोचा , गया जेल
 कुलदीपक पाठक


देवरिया 25 जून 2019 ।।पुलिस को आज मिली बड़ी कामयाबी क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का पुत्र बनकर पुलिस अधीक्षक देवरिया के ऊपर अनैतिक कार्य हेतु दबाव बनाने वाले युवक को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे कि यह युवक आये दिन पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन कर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाता था ।
 देवरिया पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली जब उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का बेटा बन कर पुलिस अधीक्षक देवरिया के सी यू जी नंबर पर फोन कर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाने वाले व्यक्ति को आज पुलिस ने धर दबोचा । पकड़ा गया अभियुक्त सुनील कुमार यादव देवरिया जनपद के खामपार थाना क्षेत्र का रहने वाला है । इस सम्बन्ध में देवरिया पुलिस लाइन के मनोरजन कक्ष में पत्रकारों को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल  ने बताया की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जनपद देवरिया में मंत्री जी का बेटा बन कर के यह कुछ अधिकारियो से बात करता है । दो तीन दिन पहले ये पुलिस अधीक्षक और एसओ से गलत काम के लिए दबाव डाला और कहा कि इस थाने में ये कर दो उस थाने  में वो कर दो , जब उससे पूछा गया की आप कौन बोल रहे हो तो उसने बोला की कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी का बेटा सुब्रत शाही बोल रहा हूं । शक होने पर उसकी काल डिटेल निकाली गई और सर्विसलांसेल से नाम पता किया गया तो पकड़ा गया व्यक्ति का मंत्री जी के परिवार से कोई संबंध नहीं  है और कही दूसरी जगह का रहने वाला है । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानों पर  पकड़े गए व्यक्ति को छोड़ने की बात करता था  ।

इस जालसाज को गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 संतोष सिंह यादव प्रभारी सर्विलांस सेल देवरिया, उ0नि0 घनश्याम सिंह विशेष टीम देवरिया, उ0नि0 मनोज कुमार थाना कोतवाली देवरिया, कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल देवरिया, कां0 विमलेष सिंह सर्विलांस सेल देवरिया, कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस सेल देवरिया, कां0 धनन्जय श्रीवास्तव विशेष टीम देवरिया, कां0 प्रशान्त विशेष टीम देवरिया आदि रहे।