Breaking News

बलिया : संकल्प के समर कैंप के संवाद कार्यक्रम में बोले डॉ गणेश : औद्योगीकरण, नगरीकरण,जनसंख्या वृद्धि और भोगवादी मानव प्रवृत्ति के कारण आया है पर्यावरण पर संकट


 बलिया : संकल्प के समर कैंप के संवाद कार्यक्रम में बोले डॉ गणेश : औद्योगीकरण, नगरीकरण,जनसंख्या वृद्धि और भोगवादी मानव प्रवृत्ति के कारण आया है पर्यावरण पर संकट





बलिया 5 जून 2019 ।।औद्योगिकरण ,  नगरी करण , जनसंख्या वृद्धि तथा मानव की भोग वादी प्रवृत्ति की वजह से प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है और यह  समस्त मानव जीवन के लिए खतरे का संकेत है। संपूर्ण पर्यावरण परिस्थितिकी में असुंतलन   की स्थिति उत्पन्न हो गई है।जल संकट का बढ़ना , जंगलों का खत्म होना , हमारे बच्चों के भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती है । इसी से प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ रही है। उक्त बातें संकल्प के समर कैंप में संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा,बलिया के पूर्व प्राचार्य डॉ गणेश कुमार पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका बच्चों की है ।बच्चे चाहे तो अपने छोटे-छोटे प्रयास से पर्यावरण को बचाने की  मुहिम चला सकते हैं और बड़ों को प्रभावित कर सकते हैं । उनके साथ बच्चों ने शपथ लिया कि हम अपने जन्मदिन पर और कोई उपहार लेंगे या ना लेंगे अपने मम्मी पापा से एक पौधा जरूर मांगेंगे । इस अवसर पर बच्चों ने सामूहिक रुप से पौधारोपण भी किया । संकल्प साहित्यिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा अमृतपाली स्थित अमृत पब्लिक स्कूल में 25 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों को अभिनय,नृत्य, गायन,वादन,पेंटिंग,क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उनके व्यक्तित्व को निखारा जा रहा है ।इसी क्रम में समय-समय पर विषय विशेषज्ञों को बुलाकर बच्चों के साथ संवाद कराया जा रहा है ताकि बच्चों की समझ विकसित हो और यह बड़े होकर अपने देश दुनिया और समाज के बेहतरी के लिए कुछ काम कर सकें ।समर कैंप में 70 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हें प्रशिक्षित कर रहे है संगीत प्रशिक संतोष शर्मा , कोरियोग्राफर व रंंगकर्मी सोनी , रंंगकर्मी अर्जुन , रंंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता , अजय कुमार । सहयोगी की भूमिका में हैं रोहित , राहुल , अभिषेक, गोविंदा ।  प्रशिक्षण के बाद बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु जश्ने बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।कैम्प संवाद कार्यक्रम में श्री संजय मौर्या , दीनानाथ वर्मा , आनन्द चौहान उपस्थित रहे । जिन बच्चों ने सवाल किये उनमें श्रेयशी,सान्वी,अनन्या,स्नेहा,सौम्या,
 प्रकृति,मिताक्षरा,सिद्धि इत्यादि रहे।