Breaking News

गोरखपुर :सीएम सिटी में भीषण गर्मी में भी एसपी ट्रैफिक सड़क पर कर रहे है चेकिंग : वाहन के कागजात और हेलमेट दोनो न रहने पर कट रहा है चालान,पेट्रोल पंप पर की गई चेकिंग

गोरखपुर :सीएम सिटी में भीषण गर्मी में भी एसपी ट्रैफिक सड़क पर कर रहे है चेकिंग : वाहन के कागजात और हेलमेट दोनो न रहने पर  कट रहा है चालान,पेट्रोल पंप पर की गई चेकिंग
ए कुमार




गोरखपुर 18 जून 2019 ।। सीएम सिटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनो को काफी हद तक साकार करते हुए नज़र आये पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ।आज एस पी ट्रैफिक अपने पूरे दल बल के साथ इस भीषण गर्मी में शहर के तमाम पेट्रोल पम्पो पर वाहनों की चेकिंग करते हुए नज़र आये। पेट्रोल पंप पर लोगो से हेलमेट न पहनने का कारण पूछा गया ,साथ ही उनको अगली बार हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की सख्त चेतावनी दी गई। कुछ वाहन चालकों के पास न तो हेलमेट मिला न ही वाहन के कागजात ऐसे वाहन चालकों का मौके पर ही ई चालान के माध्यम से चालान काटा गया। गोरखपुर शहर में पिछले  2 सालों से पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, धूप हो या बारिश हो पुलिस के ये अधिकारी हमेशा सड़को पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए नज़र आते है। आज अगर गोरखपुर सीएम सिटी की बात करे तो इन दो सालों में शहर वासियों ने यातायात व्यवस्था में बहुत सुधार देखा है । लगभग 70% लोग हेलमेट लगाने लगे हैं एवं यातायात के नियमों के प्रति लोग जागरूक होने लगे हैं।अगर हम आकड़ो की बात करे तो दिनांक 01.06.19 से 17.06.19 तक यानी 15 दिनों की कुल कार्यवाही में वाहनों का  चालान 4618 किया गया और इनसे  चार लाख 25 पांच सौ का जुर्माना वसूला गया जो अपने आप मे ये दर्शाता है कि मेहनत जी तोड़ की गई ही तभी ये परिणाम आये है।