Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : बीएसए संतोष राय को शासन ने किया सस्पेंड , शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से किया अटैच

बलिया से बड़ी खबर : बीएसए संतोष राय को शासन ने किया सस्पेंड , शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से किया अटैच
श्री नाथ बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिया में बिना शासन के अनुमोदन के 9 अध्यापकों के वेतन आहरण करने के आदेश ने कराया सस्पेंड

बलिया 3 जून 2019 ।।  बलिया जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को शासन ने 31 मई 2019 के अपने पत्र के माध्यम से निलंबित कर दिया है । श्री राय  श्रीनाथ बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसड़ा बलिया के 11 में से 9 अध्यापको के वेतन आहरण के लिये शासन से अनुमोदन न मिलने के वावजूद अपने आदेश से वेतन आहरण कराने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाए गये है ,  शासन ने इसको गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए इनको निलम्बित कर दिया है । श्री राय को निलम्बन की अवधि में शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है ।