Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : हल्दी कोठी के पास ट्रक ने युवती को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

बलिया से बड़ी खबर : हल्दी कोठी के पास ट्रक ने युवती को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
विवेक जायसवाल



बलिया 11 जून 2019 ।। बलिया में रफ्तार ने एक युवती की जान ले ली है । बताया जा रहा है कि लगभग 20 वर्षीय युवती सुधा निवासी फेफना अपने मामा के घर से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस फेफना अपने घर लौट रही थी । युवती अपने ममेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी कि हल्दी कोठी बहेरी के पास फेफना की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ गयी , ट्रक से बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और युवती के सड़क पर गिरते ही ट्रक का पहिया चढ़ गया , जिससे युवती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया है । सूचना पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने युवती को  जिला अस्पताल भेजवाया और डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर पीएम के लिये पीएम हाउस भेज दिया है ।