बलिया शहर के होटलों में देह व्यापार का धंधा जोरो पर , एडल्टी कानून के खत्म होने के बाद देह व्यापार के धंधे में हुआ है जबरदस्त इजाफा
बलिया शहर के होटलों में देह व्यापार का धंधा जोरो पर ,एडल्टी कानून के खत्म होने के बाद देह व्यापार के धंधे में हुआ है जबरदस्त इजाफा
(सांकेतिक फोटो)
मधुसूदन सिंह
बलिया 1 जून 2019 ।। एडल्टी कानून के खत्म होने के बाद बलिया शहर देह व्यापार के मामले में सिंगापुर की डगर पर चल दिया है । जहां वयस्क लड़के लड़कियों पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है तो वही शहर के कई होटल मालिको के लिये यह धंधा सोने का अंडा देने वाली मुर्गी जैसा हो गया है । स्टेशन के आसपास , धर्मशाला चौराहा , शीशमहल के पास , तिखमपुर के कटिपयः होटलों का एक मात्र व्यवसाय देह व्यापार कराना हो गया है । देह व्यापार का यह धंधा बलिया स्टेशन पर सुबह पहुंचने वाली अप और डाउन पैसेंजर ट्रेनों के पहुंचने के बाद और पुनः इन ट्रेनों के वापसी के पहले जोरो पर चलता है । धर्मशाला चौराहा के पास चलने वाले इन अड्डो पर हाई प्रोफाइल देह व्यापार का धंधा चल रहा है तो वही स्टेशन के आसपास हाई प्रोफाइल से लेकर सामान्य स्तर तक , तो शीशमहल के पास मध्यम दर्जे के देह व्यापार का धंधा चल रहा है । वही तिखमपुर की तरफ शहर के प्रेमियों की गुटरगूँ होती है । स्टेशन टाउनहाल रोड पर तो आप शाम को 6 बजे से 8 बजे तक खड़े हो जाइये संख्या गिननी भूल जाएंगे । चुनाव ड्यूटी से फ़ारिग होने के बाद देखना है कि कोतवाली पुलिस इस देह व्यापार के धंधे पर कब अंकुश लगाती है ।
(सांकेतिक फोटो)
मधुसूदन सिंह
बलिया 1 जून 2019 ।। एडल्टी कानून के खत्म होने के बाद बलिया शहर देह व्यापार के मामले में सिंगापुर की डगर पर चल दिया है । जहां वयस्क लड़के लड़कियों पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है तो वही शहर के कई होटल मालिको के लिये यह धंधा सोने का अंडा देने वाली मुर्गी जैसा हो गया है । स्टेशन के आसपास , धर्मशाला चौराहा , शीशमहल के पास , तिखमपुर के कटिपयः होटलों का एक मात्र व्यवसाय देह व्यापार कराना हो गया है । देह व्यापार का यह धंधा बलिया स्टेशन पर सुबह पहुंचने वाली अप और डाउन पैसेंजर ट्रेनों के पहुंचने के बाद और पुनः इन ट्रेनों के वापसी के पहले जोरो पर चलता है । धर्मशाला चौराहा के पास चलने वाले इन अड्डो पर हाई प्रोफाइल देह व्यापार का धंधा चल रहा है तो वही स्टेशन के आसपास हाई प्रोफाइल से लेकर सामान्य स्तर तक , तो शीशमहल के पास मध्यम दर्जे के देह व्यापार का धंधा चल रहा है । वही तिखमपुर की तरफ शहर के प्रेमियों की गुटरगूँ होती है । स्टेशन टाउनहाल रोड पर तो आप शाम को 6 बजे से 8 बजे तक खड़े हो जाइये संख्या गिननी भूल जाएंगे । चुनाव ड्यूटी से फ़ारिग होने के बाद देखना है कि कोतवाली पुलिस इस देह व्यापार के धंधे पर कब अंकुश लगाती है ।