Breaking News

बलिया : आखिर प्रसव परांत केन्द्र(PPC) को मिल ही गया डॉक्टर

आखिर  प्रसव परांत केन्द्र(PPC) को मिल ही गया डॉक्टर   
   
बलिया 25 जून 2019 ।। जिला महिला चिकित्सालय परिसर में स्थित प्रसव परांत केन्द्र (PPC) को लंबे  इंतजार के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक आज मिल ही गया ।आज मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया पीके मिश्र ने प्रसव परांत केन्द्र (PPC) मे डॉ सिद्धार्थ मणि  दुबे शिशु रोग विशेषज्ञ को इस केंद्र का प्रभारी बना दिया । आदेश मिलने के उपरांत डॉ सिद्धार्थ मणि ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। बता दे कि यह केंद्र सीएमओ बलिया के नियंत्रण में संचालित होता है । 21 फरवरी 2019 से डॉ आशा सिंह के निधन के बाद से यह केंद्र बिना प्रभारी के चल रहा था । इस अवसर पर सत्या सिंह, सुशील त्रिपाठी, अविनाश सिंह , आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे ।
सीएमओ बलिया ने किया निरीक्षण

 डॉ सिद्धार्थ मणि के कार्यभार ग्रहण करने के बाद लगभग ढाई बजे सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र भी पीपीसी का निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान कर्मचारी नेता सत्या सिंह ने इस केंद्र के लिये नसबन्दी करने वाले चिकित्सक की भी तैनाती करने की मांग की । इसके पहले उपस्थित कर्मचारियों ने सीएमओ बलिया को पीपीसी का प्रभारी नियुक्त करने के लिये धन्यवाद दिया । बता दे कि इस केंद्र पर नसबन्दी के अलावा नवजात बच्चों के समस्त टीकाकरण का कार्य होता है ।