Breaking News

SCO सम्‍मेलन में भाग लेने मोदी बिश्‍केक रवाना, पुतिन-जिनपिंग से होगी मुलाकात

SCO सम्‍मेलन में भाग लेने मोदी बिश्‍केक रवाना, पुतिन-जिनपिंग से होगी मुलाकात
ए कुमार

नई दिल्ली 13 जून 2019 ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान के बिश्केक के लिए आज सुबह रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 जून को शंघाई सहयोगी संगठन(एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। किर्गिस्‍तान के बिश्‍केक में आज से दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस समिट के दौरान पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।
दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एससीओ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें पीएम मोदी भाग लेंगे। वह सम्मेलन से अलग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाकात भी करेंगे।