बलिया : .....तो इसी सप्ताह 20 माह बाद स्वास्थ्य विभाग में दिखेंगे दया बाबू ?
बलिया : .....तो इसी सप्ताह 20 माह बाद स्वास्थ्य विभाग में दिखेंगे दया बाबू ?
मधुसूदन सिंह
बलिया 3 जुलाई 2019 ।। निलम्बन , बर्खास्तगी का नवम्बर 2017 से दंश झेल रहे बलिया स्वास्थ्य विभाग के सुविख्यात बड़े बाबू यानी दया बाबू एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा देते हुए दिखने वाले है । यह सम्भव हुआ है देश के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आदेश देने से । वर्ष 2017 के नवम्बर माह में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा दया बाबू के खिलाफ दायर जनहित याचिका में बर्खास्तगी के दिये गये आदेश को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दया बाबू की याचिका पर खारिज कर दिया गया है । साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 90 दिन के अंदर दया बाबू प्रकरण पर निर्णय करके न्यायालय को अवगत कराने का भी आदेश दिया गया है । इसी आदेश के क्रम में सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि निदेशक प्रशासन ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में दया बाबू को बहाल कर दिया है और इसकी सूचना सर्वोच्च न्यायालय को भेजने की तैयारी चल रही है । बता दे कि अपनी याचिका में दया बाबू ने प्रार्थना की थी कि मुझको सुने बगैर माननीय उच्च न्यायालय ने फैसला देकर मुझे बर्खास्त कर दिया । अब इस प्रकरण में अंतिम फैसला आने तक दया बाबू स्वास्थ्य विभाग की सेवा में हाजिर होने वाले है !
मधुसूदन सिंह
बलिया 3 जुलाई 2019 ।। निलम्बन , बर्खास्तगी का नवम्बर 2017 से दंश झेल रहे बलिया स्वास्थ्य विभाग के सुविख्यात बड़े बाबू यानी दया बाबू एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा देते हुए दिखने वाले है । यह सम्भव हुआ है देश के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आदेश देने से । वर्ष 2017 के नवम्बर माह में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा दया बाबू के खिलाफ दायर जनहित याचिका में बर्खास्तगी के दिये गये आदेश को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दया बाबू की याचिका पर खारिज कर दिया गया है । साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 90 दिन के अंदर दया बाबू प्रकरण पर निर्णय करके न्यायालय को अवगत कराने का भी आदेश दिया गया है । इसी आदेश के क्रम में सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि निदेशक प्रशासन ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में दया बाबू को बहाल कर दिया है और इसकी सूचना सर्वोच्च न्यायालय को भेजने की तैयारी चल रही है । बता दे कि अपनी याचिका में दया बाबू ने प्रार्थना की थी कि मुझको सुने बगैर माननीय उच्च न्यायालय ने फैसला देकर मुझे बर्खास्त कर दिया । अब इस प्रकरण में अंतिम फैसला आने तक दया बाबू स्वास्थ्य विभाग की सेवा में हाजिर होने वाले है !