Breaking News

नेपाल का भारत को बदनाम करने का अभियान जारी ; नेपाल ने भारतीय करेंसी , फल और सब्जियों के बाद अब मिल्क, जूस एवं एनर्जी ड्रिंक पर भी लगाया प्रतिबंध

नेपाल ने भारतीय करेंसी , फल और सब्जियों के बाद अब मिल्क, जूस एवं एनर्जी ड्रिंक पर भी लगाया प्रतिबंध     
    ए कुमार                                      

गोरखपुर 3 जुलाई 2019 ।। नेपाल सरकार ने 2 हज़ार, 5 एवं 2 सौ के नोट , हरी सब्जियों फ्लो के बाद अब भारत के डिब्बा बंद मिल्क, जूस और एनर्जी ड्रिंक पर भी पाबंदी लगा दी है। अब भारत में बने मिल्क जूस, लिक्विड दूध कोई भी पेय पदार्थ एवं एईनर्जी ड्रिंक नेपाल नहीं जाएंगे। सूत्रों की माने तो इनमें खतरनाक रसायन होने की बात कही जा रही है। लगता है
नेपाल सरकार किसी की साजिश में आकर भारतीय सामानों की बिक्री और साख दोनों को गिराना चाहती है । भारत सरकार को तत्काल इस ओर कदम उठाना चाहिये नही तो आज नेपाल की यह हिम्मत हुई है , कल कोई दूसरा देश यही करने लगेगा ।

इस संबंध में भैरहवा कस्टम चीफ ने कहा है कि नेपाल सरकार से जारी आदेश के मुताबिक भारत से आने वाले मिल्क जूस, दूध से बने पेय पदार्थ और एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन डिब्बा बंद दूध प्रोडक्ट्स और एनर्जी ड्रिंक में खतरनाक रसायन और केमिकल की शिकायत मिली थी।