भीमपुरा बलिया : अम्बेडकर प्रतिमा को विवादित जमीन पर रखने पर हुआ विवाद ,जमकर चले ईट पत्थर लाठी डंडे,आधा दर्जन के करीब घायल, आधा दर्जन को बल प्रयोग कर पुलिस ने पहुंचाया हवालात
अम्बेडकर प्रतिमा को विवादित जमीन पर रखने पर हुआ विवाद ,जमकर चले ईट पत्थर लाठी डंडे,आधा दर्जन के करीब घायल, आधा दर्जन को बल प्रयोग कर पुलिस ने पहुंचाया हवालात
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 2 जुलाई 2019 ।।थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव के दलित बस्ती में सोमवार की रात बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा रखने की विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए।मौके पर पहुची पुलिस ने बल प्रयोग कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया तथा सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव के दलित बस्ती निवासी चंद्रदेव राम व राम आशीष के बीच करीब छह माह से अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।कई बार राजस्व विभाग व पुलिस द्वारा मामले का निस्तारण कराने का प्रयास किया गया।लेकिन प्रयास असफल रहा।स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों को पा बंद कर चुकी है।इसी जमीनी विवाद में सोमवार की रात दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई।जिसमें एक पक्ष से चंद्रदेव(50)विमला देवी(45)आरती (20)वही दूसरे पक्ष से शीला(35)योशोदिया(40) उषा(25)अविनाश(27)राम आशीष(50)वर्ष आदि लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पुलिस को मिलते मौके पर पहुच गई तथा आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को ईलाज के लिए पीएचसी नगरा भेजवाया जहा स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वही दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दर्जनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि यहा अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की जमीनी को लेकर विवाद है।विवाद करने वालो को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा।