बलिया : सभासद सुमित मिश्र गोलू की चेयरमैन को खुली चुनौती : सदर विधायक बनने के बाद श्री शुक्ल के द्वारा लक्ज़री गाड़ियों को छोड़िये एक मोटरसाइकिल खरीद का सबूत दे चेयरमैन अजय कुमार , नही तो दे इस्तीफा
सभासद सुमित मिश्र गोलू की चेयरमैन को खुली चुनौती : सदर विधायक बनने के बाद श्री शुक्ल के द्वारा लक्ज़री गाड़ियों को छोड़िये एक मोटरसाइकिल खरीद का सबूत दे चेयरमैन अजय कुमार , नही तो दे इस्तीफा
बलिया 1 जुलाई 2019 ।। नगर पालिका के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी द्वारा 30 जून को प्रेसवार्ता के माध्यम से सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल पर उंगली उठाते हुए सवाल किया गया था कि विधायक बनने के बाद इनके पास तीन तीन लक्ज़री गाड़ियां कहां से आयी , इसका जबाब दे । इसके जबाब में वार्ड नम्बर 15 के सभासद और भाजपा नेता सुमित मिश्र गोलू ने अध्यक्ष को ही इस सवाल पर खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अध्यक्ष जी , आप तीन तीन लक्ज़री गाड़ियों को छोड़िये , श्री शुक्ल जी के विधायक बनने के बाद एक मोटरसाइकिल खरीद को साबित कर दीजिये तो हम राजनीति करना छोड़ देंगे । अगर आप ऐसा नही कर पाते है तो आप राजनीति को छोड़कर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दीजिये । आपको मेरी खुली चुनौती है कि 15 दिन के अंदर अगर आप मे नैतिकता है तो विधायक जी पर लगाये गये आरोपो को साबित कीजिये वर्ना कुर्सी छोड़िये और दुकान संभालिये । कहा कि हमारे सदर विधायक श्री शुक्ल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्र भक्ति और ईमानदारी की आंच में तप कर विधायक बने हुए है , 500 रुपये देकर किसी की गरीबी को फेसबुक पर उपहास और बदनाम करके नही । पिछले साल ददरी मेला में आपने खूब गौतस्करी करायी थी , अब आप को हम लोग ऐसा नही करने देंगे और जनता के बीच आपके छिपे हुए चेहरे को उजागर करके रहेंगे ।
बलिया 1 जुलाई 2019 ।। नगर पालिका के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी द्वारा 30 जून को प्रेसवार्ता के माध्यम से सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल पर उंगली उठाते हुए सवाल किया गया था कि विधायक बनने के बाद इनके पास तीन तीन लक्ज़री गाड़ियां कहां से आयी , इसका जबाब दे । इसके जबाब में वार्ड नम्बर 15 के सभासद और भाजपा नेता सुमित मिश्र गोलू ने अध्यक्ष को ही इस सवाल पर खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अध्यक्ष जी , आप तीन तीन लक्ज़री गाड़ियों को छोड़िये , श्री शुक्ल जी के विधायक बनने के बाद एक मोटरसाइकिल खरीद को साबित कर दीजिये तो हम राजनीति करना छोड़ देंगे । अगर आप ऐसा नही कर पाते है तो आप राजनीति को छोड़कर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दीजिये । आपको मेरी खुली चुनौती है कि 15 दिन के अंदर अगर आप मे नैतिकता है तो विधायक जी पर लगाये गये आरोपो को साबित कीजिये वर्ना कुर्सी छोड़िये और दुकान संभालिये । कहा कि हमारे सदर विधायक श्री शुक्ल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्र भक्ति और ईमानदारी की आंच में तप कर विधायक बने हुए है , 500 रुपये देकर किसी की गरीबी को फेसबुक पर उपहास और बदनाम करके नही । पिछले साल ददरी मेला में आपने खूब गौतस्करी करायी थी , अब आप को हम लोग ऐसा नही करने देंगे और जनता के बीच आपके छिपे हुए चेहरे को उजागर करके रहेंगे ।