Breaking News

बलिया : सभासदों ने चेयरमैन की पीसी का जबाब दिया पीसी से : चेयरमैन को बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त , मंत्री उपेन्द्र तिवारी और विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल के खिलाफ चेयरमैन के आरोप को बताया बकवास

  सभासदों ने चेयरमैन की पीसी का जबाब दिया पीसी से : चेयरमैन को बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त , मंत्री उपेन्द्र तिवारी और विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल के खिलाफ चेयरमैन के आरोप को बताया बकवास
मधुसूदन सिंह 


बलिया 1 जुलाई 2019 ।। 30 जून को बलिया नगर पालिका के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी द्वारा इनके खिलाफ लामबन्दी किये हुए सभासदों को ठेकेदार कहने , मंत्री उपेन्द्र तिवारी और सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल को बलिया शहर के विकास में रोड़ा अटकाने , बाधित करने , के आरोपो के जबाब में नगर पालिका परिषद बलिया के सभासद संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू के नेतृत्व में सभासदों ने भी प्रेसवार्ता करके अध्यक्ष के ही खिलाफ गंभीर आरोप जड़ दिये । सभासदों ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अध्यक्ष का विश्वास ही नही है । यह तानाशाह की तरह नगर पालिका को चलाना चाहते है । इन लोगो ने अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे साबित करे कि हम सभी सभासद ठेकेदार है ? एक स्वर में कहा कि इसकी जांच करा ली जाय और जब तक जांच चलेगी न हम लोग सभासद रहेंगे , न वो चेयरमैन । इस शर्त पर जब चाहे जांच करा लें । कहा कि चेयरमैन और ईओ ने बलिया शहर को जी भर कर लूटा है । अब जब कि ईओ विश्वकर्मा का तबादला रामपुर हो गया है , चेयरमैन अपने आप को फंसता हुआ देखकर मानसिक आपा खो रहे है और शहर के विकास के प्रति सचेत मंत्री उपेन्द्र तिवारी और सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल पर अनाप शनाप आरोप लगा रहे है । जबकि चेयरमैन बनने से लेकर आजतक इन्होंने जब लाइन के उत्तर तरफ के काजीपुरा , मिड्ढी, हरपुर , आवास विकास और अमृतपाली , सतीश चंद कालेज के उत्तर के लोगो को जल भराव से निजात नही दिलाया तो सदर विधायक और मंत्री जी ने पहल करके इन मुहल्लों को जलभराव से मुक्त कराने के लिये शासन से जब धन स्वीकृत करा दिया तो इनको आंख लग रही है । कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम सभासद गण चेयरमैन साहब के मानसिक जांच के लिये पीआईएल भी दाखिल कर सकते है ।
  कहा कि हमारे चेयरमैन साहब ददरी मेला से रिकार्ड आय की बात करते है , कहते है लगभग 66 लाख की आय हुई , लेकिन भूल जाते है कि इसमें जीएसटी भी शामिल है जो इनकी नही है । साथ ही यह भी कहा कि हम लोगो को आजतक नही बताया गया है कि यह रकम किस मद में जमा की गयी और किस कार्य मे खर्च हुई । ददरी मेला में यह आय मेला चलने से नही , गो तस्करी कराने से हुई है । इसका उदाहरण नंदी ग्राम के मेला प्रबन्धक सभासद लुत्ती यादव है जिन्होंने इसके लिये मेला के समय ही विरोध किया था । हमारे चेयरमैन एक गो तस्करों के सहयोगी की तरह मेले में काम किये । इनके दो करीबियों ने इनके हस्ताक्षर वाली पर्ची से पटरी दुकानदारों से खूब वसूली की । बता दे कि इस अवैध वसूली के खिलाफ 12 घण्टे तक मेला बन्द रहा था ।
   तानाशाह के रूप में काम करते हुए यह भूल गये है कि नगर पालिका का संचालन बोर्ड द्वारा होता है , इसी के द्वारा पारित प्रस्तावों के आधार पर खर्च किया जाता है , लेकिन आजतक इन्होंने 2019-20 के लिये बजट प्रस्तावों को पास कराये बिना ही करोड़ो का भुगतान कर दिया है जो वित्तीय अनियमितता है । कहा कि चेयरमैन साहब हम लोगो को ठेकेदार कह रहे है लेकिन वास्तव में तो सबसे बड़े ठेकेदार स्वयं है । इनके करीबी पांच लोग ही नगर पालिका में ठेकेदारी कर रहे है । पूरे शहर में एलईडी लाइट लगाने के लिये भारत सरकार ने सरकारी कम्पनी को नामित किया है लेकिन इसमें भी इन्होंने आधा कार्य अपने चहेते को देकर भुगतान कर दिया है जो नियम विरुद्ध है । यही नही अमृत योजना के तहत पूरे शहर में पाइप डालने का काम जल निगम का है और भुगतान भी उसी को करना है लेकिन इस योजना में भी कोटेशन के आधार पर काम कराकर इन्होंने भुगतान कर दिया है । चेयरमैन और ईओ की जोड़ी बलिया शहर के विकास के नाम पर केवल और केवल लूट करने का काम की है । लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी नाले गंदगी से पटे पड़े है , नालियां जाम है और सड़कों पर गंदगी का साम्राज्य है , फिर भी हमारे चेयरमैन साहब कहते है बलिया साफ है । 
 यह प्रेसवार्ता नगर पालिका के सभागार में हुई । इसमें अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू के अलावा ददन यादव , सुमित मिश्र गोलू , शमशाद क़ुरैशी , अमित दुबे ,मनोज गुप्ता, लुत्ती यादव,उमेश कुमार , वार्ड नम्बर 2 सभासद प्रतिनिधि , सभासद प्रतिनिधि विनोद सिंह आदि सभासद गण भी मौजूद रहे ।