Breaking News

गोरखपुर : प्रेम प्रपंच में बूढ़े फकीर व पुत्र को दो दिन से पीपीगंज थाने में बैठायी है पुलिस

प्रेम प्रपंच में बूढ़े फकीर व पुत्र को दो दिन से पीपीगंज थाने में बैठायी है पुलिस
ए कुमार

गोरखपुर 4 जुलाई 2019 ।।पीपीगंज पुलिस का एक कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।गाव के ही प्रेम प्रपंच के मामले में दो दिन से बूढ़े फकीर व उसके पुत्र को थाने में पुलिस बैठायी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्कवलिया गांव के मुश्ताक अहमद की लड़की का गांव के ही मो.समीर के साथ प्रेम प्रसंग था,दोनो इंटर के छात्र थे और इसी वर्ष इंटर पास भी हुए थे।एक महीना पहले मो.समीर के साथ मुश्ताक की लड़की गांव छोड़ फरार हो गई थी।उसकी जांच पीपीगंज पुलिस अभी तक कर रही है।पहले मो.समीर के भाई सुभान अल्लाह जो सऊदी अरब से लौटा तो उसे चार दिन तक बिठाये रखा,फिर अचानक उसे दो दिन पहले छोड़ दिया गया।उसके बाद दो दिन पहले 12बजे रात में हफीकउल्लाह(58) और उसके पुत्र अब्दुल(32) रहीम को पकड़ कर थाने लाई और तभी से ये दोनों थाने में बैठे है।
हफीकउल्लाह की पत्नी सीमा (52)ने बताया कि हम लोग मो.समीर के घर से कोई वास्ता नहीं रखते और उनसे अलग भी रहते हैं।पुलिस बेवजह मेरे शौहर और बेटे को दो दिन से बिठाये हुई है।पूछने पर कुछ जवाब भी नहीं दिया जा रहा है।हफीकउल्लाह क्षेत्र में फकीर के रूप में जाने जाते है,गरीब (अंत्योदय कार्डधारक) होने पर गांव-गांव मांग कर अपने जीवन का गुजारा करते है।इनके बिठाये जाने के कारण क्षेत्र के अल्पसंख्यकों में काफी रोष व्याप्त है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी बी.बी.राजभर कुछ भी बोलने से इंकार किया।