Breaking News

गोरखपुर : पुलिस अधीक्षक यातायात की डांट से हुई होमगार्ड के जवान की मौत, परिजनों ने की एसपी ट्रैफिक के निलम्बन की मांग



 पुलिस अधीक्षक यातायात की डांट से हुई होमगार्ड के जवान की मौत

ए कुमार 




गोरखपुर 4 जुलाई 2019 ।।


 इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत होनेे पर ,परिजनों ने एसपी ट्रफिक पर प्रताड़ना और अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनको निलंबित कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।
  होमगार्ड विभाग में कार्यरत धनश्याम गौड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी।परिजनों व होमगार्ड विभाग के सैकड़ो जवानों ने पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर आदित्य प्रकाश वर्मा पर प्रताड़ना और अभद्रता का आरोप लगाते हुए।एसपी ट्रफिक को निलंबित करने की मांग किए।बताते चलें कि सुबह यातायात कर्यालय में तैनात धनश्याम गौड़ की  तबियत अचानक खराब होने लगी जिसके बाद उनके साथ काम करने वाले अन्य होमगार्ड के जवान उनको आनन फानन में टैम्पो से लादकर जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में ले आये जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।परिजनों ने एसपी ट्रफिक पर डांटने और अभद्रता का आरोप लगाया।और उनको निलंबित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की।मृतक धनश्याम गौड़ पुत्र रामनवल गौड़ मूल रूप से कौड़ीराम के रहने वाले थे।और तारामंडल भगत चौराहे पर अपने परिजनों के साथ रहते थे।वह बाइस वर्षो से एसीसी(सहायक कम्पनी कमांडेंट) होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे।परिवार में इनकी पत्नी गीता गौड़ के अलावा  इनके तीन लड़के सहित भरा पूरा परिवार है।मौके पर क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय,थाना कोतवाली प्रभारी जयदीप वर्मा सहित भारी पुलिस बल के अलावा होमगार्ड के सैकड़ो जवान और मृतक के परिजन मौजूद है।

बाइट --कम्पनी कमांडर शैलेश मिश्रा