ओझवलिया बलिया : मुहर्रम की तीज पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , सामाजिक कार्यकर्त्ता सुशील द्विवेदी को कमेटी ने किया सम्मानित
मुहर्रम की तीज पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , सामाजिक कार्यकर्त्ता सुशील द्विवेदी को कमेटी ने किया सम्मानित
दुबहड़ (बलिया) । सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में "यादगारें ईमामे हुसैन ईस्लामियाँ कमेटी"के तत्वावधान में गुरूवार को मोहर्रम के तीजा पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चार गाँवों के अखाड़े ने प्रतिभाग किया, जिसमें वारसी अखाड़ा ब्यासी प्रथम स्थान,हल्दी अखाड़ा द्वितीय, सीताकुण्ड अखाड़ा तृतीय एवं डुमरियां अखाड़ा को चतुर्थ स्थान घोषित किया गया । सभी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनोद दुबे एवं आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से शील्ड, मेडल व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । प्रतियोगिता में बन्ना,बनइठी,तलवारबाजी,फराठी,बंदिस,रस्सी बनईठी एवं खतरनाक स्टंट आदि एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल दिखाकर लोगों से खूब ताली व वाह-वाही बटोरी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया तत्पश्चात ब्यासी अखाड़ा के कप्तान इम्तियाज अली,हल्दी अखाड़ा के कप्तान असलम अली,सीताकुण्ड अखाड़ा के कप्तान कुर्बान अली एवं डुमरियां अखाड़ा के कप्तान नूरेआलम को साफा/पगड़ी बांधकर फूलमाला से स्वागत किया गया ।
खेल की शुरुआत राष्ट्रगान व राष्ट्रीय तिरंगे की सलामी के साथ हुआ । इस दौरान सैकड़ों-हजारों की तादात में मौजूद दर्शकों व खिलाड़ियों ने 'भारत माता की जय', वन्दे मातरम,हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,नारें-ए-तकबीर अल्लाहो- अकबर की गगनभेदी नारा लगा रहे थे ।
इस अवसर पर विनोद दुबे ने कहा कि खेल से शारीरिक,मानसिक विकास के साथ आपसी प्रेम,एकता,भाई-चारा एवं स्वस्थ विचारधारा का प्रवाह आगे बढ़ता है । खेल में प्रतिस्पर्धा जरूरी है किन्तु खेल भावना बनाये रखना जरूरी है । सुशील कुमार द्विवेदी ने आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि ओझवलियााँ गाँव गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है जहाँ हिन्दू-मुस्लिम आपस में मिलकर सभी पर्व-त्योहार मनाते हुए देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत एक दुसरे के सुख,दुःख में शरीक होते हैं । उन्होंने उपस्थित लोगों से हाथ उठवाकर गांव को स्वच्छ बनाने,प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने एवं जल संरक्षण तथा पौधरोपण करने की शपथ दिलायी । इस दौरान कमेटी के सदर मुख्तार अंसारी,ओहाब अली, असगर अली,शमसेर अली,शरीयत अली,सुल्तान अली,आजाद अली,खुर्शीद अली,कैफ अली,अरमान अली,सुल्तान अंसारी,आफताब अली,बसरिकापुर मस्जिद के हाफिजी,हल्दी मस्जिद के इमाम साहब सहित सैकड़ों-हजारों लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता ओझवलिया मस्जिद के हाफिज-ए-कुरान खुर्शीद आलम एवं संचालन आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने किया ।