Breaking News

बलिया : जब विरोधियों ने ग्रामप्रधान पर लगाया आरोप तो प्रधान ने ऐसी चली चाल कि सभी हो गये चित्त, जनता के सामने विरोध करने वालो को ही कह डाला गरीबो की जमीनों को कब्जाने वाले भू माफिया



 जब विरोधियों ने ग्रामप्रधान पर लगाया आरोप तो प्रधान ने ऐसी चली चाल ,कि सभी हो गये चित्त, जनता के सामने विरोध करने वालो को ही कह डाला गरीबो की जमीनों को कब्जाने वाले भू माफिया


बलिया 14 सितम्बर 2019 ।। एक कहावत है कि इश्क और जंग में सब जायज है, कुछ ऐसा ही नजारा बलिया जिले में एक ग्राम प्रधान के द्वारा आयोजित की गई खुली बैठक में देखने को मिला, वैसे भी जैसे-जैसे चुनाव का समय नज़दीक आता हैं वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू भी शुरू हो जाता हैं, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के ग्राम सभा सिंगही के ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने भी अपने ऊपर लगाये गए झूठे आरोपों को सिरे से नकारते हुए गाँव की जनता और मीडिया के सामने खुली बैठक करा कर सच्चाई को बताने का काम करते हुए अपने ऊपर आरोप लगाने वाले विरोधियो को करारा ज़बाब दिया, इस दौरान गाँव के सैकडों लोगों में बूढ़े-बुजुर्गों के साथ महिलाए भी मौजूद थी, इस मौके पर ग्रामप्रधान आशुतोष कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह ने अपने ऊपर लगे झूठे आरोप का खण्डन करते हुए उन्हें निराधार बताते हुए अपने विरोधियो को मुंह तोड़ ज़बाब दिया,उन्होंने कहा कि विरोधी मेरे अच्छे कामों पर भी  लोगों को भड़काकर आगामी चुनाव में फ़ायदा उठाना चाहते थे, मग़र गाँव वालों के आशीर्वाद के चलते विरोधियों के मनसूबों पर पानी फ़िर गया हैं, वहीं ग्रामप्रधान ने विरोधियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि वे लोग सरकारी ज़मीनो पर कब्ज़ा किये हुए हैं और भू-माफ़िया लोग हैं, इसी बात का हमने विरोध किया तो वे लोग मेरे खिलाफ़ षड्यन्त्र रचने लगे, लेकिन गाँव वालों के आशीर्वाद और प्यार के चलते आज हमारे विरोधियों को करारा झटका लगा हैं, इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान के ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया हैं और खुले मंच से बोलते हुए कहा कि ये आरोप सरासर ग़लत हैं, इसी तरह बलिया के लगभग 200 गाँव की जाँच विवाद में चल रही हैं.।