Breaking News

बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : सर्विलांस/ स्वाट टीम व थाना नरही की संयुक्त टीम ने पकड़े नकली करेंसी के सौदगरो को ,गिरफ्तार 03 अभियुक्तों के कब्जे से 1,76,000/- रुपये के जाली नोट बरामद

बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : सर्विलांस/ स्वाट टीम व थाना नरही की संयुक्त टीम ने पकड़े नकली करेंसी के सौदगरो को ,गिरफ्तार 03 अभियुक्तों के कब्जे से 1,76,000/-  रुपये के जाली नोट बरामद


बलिया 27 अक्टूबर 2019 ।। बलिया पुलिस को आजकल रोज बड़ी बड़ी कामयाबी मिल रही है । अभी दो दिन पहले ही नरही थाना क्षेत्र से जमशेदपुर झारखंड के तीन शूटर फैक्ट्री मेड 315 बोर की राइफल और कट्टों के साथ गिरफ्तार हुए थे तो कोतवाली पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये से अधिक का अवैध रूप से जमा किये गये पटाखों को जब्त किया था । वही एकबार फिर नरही थाना क्षेत्र में 3 नकली नोटों के कारोबारियों को दबोच कर उनके कब्जे 1लाख 76 हजार की नकली नोट बरामद हुई है ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ के आदेश पर बलिया पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध के चलाये जा रहे अभियान में 26 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक नरही बलिया एवं प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली की देश की आर्थिक स्थिति को अन्दर से खोखला करने वाले 03 व्यक्ति बक्सर बिहार से भरौली बाजार में आये हैं उनके पास जाली नोट है, जिसको वे लोग दुकानदारों से चलाने के लिये वार्ता कर रहे हैं। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर  संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भरौली पेट्रोल पम्प के पास पहुंच कर पेट्रोल पम्प के सामने खड़ी
हुंडई और टिगोर गाड़ियों के पास खड़े  तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भावरकोल रोड की तरफ तेज कदमों से भागना चाहे जिनको आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय 13.50 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो वे लोग बताये कि साहब हम लोगों के पास जाली नोट व असलहा कारतूस है, इसी डर से हम लोग भाग रहे थे। नाम पूछने पर अपना नाम क्रमशः रकीब खाँ उर्फ आरजू पुत्र रफीक खाँ, शेषनाथ यादव पुत्र नागेश्वर यादव, संजय यादव पुत्र चन्द्रिका यादव बताये। नियमानुसार जामातलाशी में उक्त व्यक्तियों के पास से कुल 1,76,000/-  रुपये के जाली नोट तथा 800/- रूपये के असली नोट तथा 03 अदद कट्टा व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताये की हमलोगों को यह नोट बिहार से मिली है। हम इनको बदलकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं।
 बताया कि हम 500 रूपये के नकली नोटों को 400 रूपये में 200 रूपये के नकली नोटों को 150 रूपये में, 100 रूपये के नकली नोट को 75 रूपये लेकर परिवर्तित करते हैं। आज हम सब भरौली में बदलने आये थे, भरौली के बाद हमलोग बलिया जाते कि पकड़े गये। हम सब यह धन्धा 04 माह पूर्व से कर रहे हैं। वाहनों का कागजात मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहे। इस सम्बन्ध में थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- रकीब खाँ उर्फ आरजू पुत्र रफीक खाँ निवासी सारिमपुर औद्योगिक बक्सर बिहार।
2- शेषनाथ यादव पुत्र नागेश्वर यादव निवासी कपूरी नारायनपुर थाना फेफना बलिया।
3- संजय यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी चचया थाना नगरा बलिया।
बरामदगी
1- 1,76,000/-  रुपये के जाली नोट तथा 800/- रूपये के असली नोट।
2-03 अदद कट्टा व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।
3- 01 हुण्डई कार नं0 BR44 A4303 व 01 टाटा टिगोर नं0 (UP61 AJ 0629)
रकीब खाँ उर्फ आरजू का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0- 21/16 धारा-3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना नगरा बलिया।
2-मु0अ0स0- 301/16 धारा-3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना चितबड़ागांव बलिया।
3-मु0अ0स0- 486/16 धारा-2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना चितबड़ागांव बलिया।
4-मु0अ0स0- 315/17 धारा-3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना गड़वार बलिया।
शेषनाथ यादव का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0- 94/12 धारा-147,323,379,504 भादवि थाना गड़वार बलिया।
2-मु0अ0स0- 159/94 धारा 379,411,419,420,467,468,474 भादवि थाना फेफना बलिया।
3-मु0अ0स0- 207/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- गगनराज सिहं प्रभारी निरीक्षक नरही जनपद बलिया मय हमराह।
2- उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना नरही बलिया मय हमराह।
3- उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद बलिया ।
4-उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस जनपद बलिया।
5-उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया।
6- हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव
7- आरक्षीगण- सर्विलांस/स्वाटः- राकेश यादव, शशि प्रताप सिंह, रोहित यादव, अनुप सिंह, अतुल सिंह, अनिल पटेल, वेद प्रकाश दूबे, जसवीर सिंह, विजय राय।