Breaking News

लखनऊ :05 जिला उद्यान अधिकारियों को दी गयी परिनिन्दा प्रतिविष्टि, 10 जिला उद्यान अधिकारियों को दी गयी कारण बताओ नोटिस और 05 को दी गयी चेतावनी

05 जिला उद्यान अधिकारियों को दी गयी परिनिन्दा प्रतिविष्टि,10 जिला उद्यान अधिकारियों को दी गयी कारण बताओ नोटिस और 05 को दी गयी चेतावनी

लखनऊ 16 अक्टूबर, 2019 ।। निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0  एस0बी0 शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक विकास योजनाओं के तहत एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पर ड्राप मोर क्राॅप (माइक्रोइटीगेशन), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत विभाग द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष न्यूनतम धनराशि व्यय किये जाने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले आजमगढ़, एटा, बलियां, फतेहपुर, हाथरस, रायबरेली, कासगंज, अमेठी, ललितपुर एवं शामली के जिला उद्यान अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि गुण-दोष के आधार पर विचार करते हुए आजमगढ़, बलियां, एटा, फतेहपुर और हाथरस के जिला उद्यान अधिकारियों को परिनिन्दा परिविष्टि दी गयी है। इसके साथ ही रायबरेली, कासगंज, अमेठा, ललितपुर एवं शामली के जिला उद्यान अधिकारियों को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए भविष्य में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सजगता व पूरी निष्ठा के साथ किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।