Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : मंत्री उपेंद्र तिवारी के क्षेत्र की पक्की पुलिया हुई धरासायी, 10 वर्ष में ही बह गई पुलिया ,कई गांवों का आवागमन बाधित

बलिया से बड़ी खबर : मंत्री उपेंद्र तिवारी के क्षेत्र की पक्की पुलिया हुई धरासायी, 10 वर्ष में ही बह गई पुलिया ,कई गांवों का आवागमन बाधित




बलिया 18 अक्टूबर 2019 ।।  उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत फेफना मेन रोड से लिंक रोड एकौनी सिंहपुर पक्का कोट होते हुए बहादुरपुर कोपवा जगदीशपुर गंज मटिही मार्ग को जोड़ने वाली करोड़ो की लागत से बनी पुलिया आज बह गयी जिससे कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है ।यह क्षेत्र मंत्री उपेन्द्र तिवारी के फेफना विधान सभा मे आता है ।
बलिया के फेफना सिंहपुर गांव में करोड़ों की लागत से लकड़ा नाले/ नदी पर बनी पुलिया शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे भरभराकर गिर गई। इस पुल को बने लगभग दस साल हुआ था। जानकारों के अनुसार इस पुल के निर्माण में बड़ी मात्रा में अनियमितता बरती गई है। पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था जिसके कारण पुलिया ध्वस्त हो गयी। इस पुल से हमेशा लोग आवागमन करते है। जिस समय पुलिया  टूट कर नदी में गिरी उस समय संयोग अच्छा था जो कोई भी व्यक्ति पुलिया पार नही कर रहा था, नहीं तो आज किसी की जान जा सकती थी। यह पुल फेफना विधानसभा क्षेत्र के पक्काकोट और सिंहपुर गांव के बीच लकड़ा नदी पर बना है, इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक उपेंद्र तिवारी हैं, जो यूपी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं।  लेकिन कभी भी इनकी नजर इस ओर नहीं पड़ी। इस पुल से कई गांवों से सैकड़ों लोग रोजाना फेफना बलिया जाते हैं। बता दें कि यह पुल का निर्माण जब हो रहा था, उस समय कुछ ग्रामीणों ने अपने खेत में पीलर लगाने के लिए मुआवजे की मांग की थी। उस समय ग्रामीणों को मुआवजे नहीं देना पड़े इसके लिए इंजीनियरों द्वारा सभी पीलर नदी में ही बना दिया गया। पीलर की दूरी बहुत ही कम कर दी गई, पीलर की दूरी कम होने के कारण पानी नहीं निकल पाता था। जिस समय पुल बना था, उसी साल ही बाढ़ में पुल के किनारे डाले गए सभी मिट्टी बह गई थी, इसके बाद आनन फानन में पुल के बगल में एक और छोटी सी पुलिया बना दी गई। दूसरे साल पुल के दोनों तरफ मिट्टी रोकने के लिए बने पंख भी नदी में बह  गया। पुल निर्माण के बाद से ही एक एक हिस्सा बाढ़ में बहता रहा, लेकिन न ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और न ही विभाग के पदाधिकारी गम्भीरता से लिया, जिसके कारण आज पुल गिर गया।जिसके बाद  हड़कम्प मचा गया है, यह पुल कई गाँवो को जोड़ता हैं ।