Breaking News

बलिया : डा० गणेश पाठक के नेतृत्व में 15 शिक्षकों का दल राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने हेतु बोधगया के लिए रवाना

डा० गणेश पाठक के नेतृत्व में 15 शिक्षकों का दल राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने हेतु बोधगया के लिए रवाना

बलिया 11 अक्टूबर 2019 ।। बिहार एवं झारखण्ड भूगोल परिषद के तत्वावधान में दिनांक 12 एवं 13 अक्टूबर, 2019 को मगध विश्वविद्यालय बोधगया में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने हेतु बलिया के विभिन्न कालेजों के भूगोल शिक्षक अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक के नेतृत्व में आज बोधगया के लिए रवाना हो रहे हैं, जिनमें कुँवर सिंह पी जी कालेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डा० अशोक कुमार सिंह एवं डा० सुनील कुमार चतुर्वेदी, अमरनाथ मिश्र पी जी कालेज के डा० सुनील कुमार ओझा, किसान पी जी कालेज रक्सा, रतसड़, बलिया के डा० राजीव सिंह, डा० संतोष राम, डा० बृजेश मिश्र, डा० अखिलेश तिवारी, डा० ऋषिकेश तिवारी, डा० प्रशांत पाण्डेय, डा० शम्भू नाथ यादव, उमेश यादव,दुर्गेश चौरसिया, राज कुमार यादव, आकांक्षा सिंह एवं सुधा चौरसिया आदि प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। ये प्रतिभागी बलिया जनपद एवं पासवर्ती जनपदों के विकासजन्य समस्याओं एवं कृषि समस्याओं से संबंधित विविध तथ्यों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगें।