Breaking News

उत्पात मचाने वाले रईसजादों व बिगड़ैल युवको के लिये बुरी खबर : इनके खिलाफ बड़े सख्त आपरेशन चलाने की तैयारी में लखनऊ पुलिस , अब 151 नही आईपीसी की धाराओं में होगी कार्यवाही,बार बार ऐसा करने वालों की सूची मीडिया के माध्यम से की जायेगी प्रचारित

उत्पात मचाने वाले रईसजादों व बिगड़ैल युवको के लिये बुरी खबर : इनके खिलाफ बड़े सख्त आपरेशन चलाने की तैयारी में लखनऊ पुलिस , अब 151 नही आईपीसी की धाराओं में होगी कार्यवाही,बार बार ऐसा करने वालों की सूची मीडिया के माध्यम से की जायेगी प्रचारित
ए कुमार

लखनऊ 15 अक्टूबर 2019 ।। जल्द ही उत्पात मचाने वाले रईसजादों और  बिगड़ैलो के विरुद्ध ऑपरेशन के मूड में  लखनऊ पुलिस है । ऐसा ही नही ऐसे लोगो को समाज मे भी  सामाजिक तौर पर बेइज्जती हो , ऐसा पुलिस करेगी ।

ऐसे लोगों के विरुद्ध जो खुद को हाईप्रोफाइल लोगों के परिवार से बता कर समाज में अभद्रता करते हैं और माहौल खराब करते हैं, कहीं-कहीं तो फायरिंग आदि तक करके अपना रौब गाँठने की कोशिश करते हैं, पर अब बड़ी  कार्यवाही की तैयारी है ।


 हालांकि वीडियो आदि के आधार पर गत 6 माह में कई लोगों को हिरासत में लिया गया और जेल भी भेजा गया लेकिन जल्दी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहे लखनऊ जनपद में इस तरह के साइड इफेक्ट्स पर काबू पाने के लिए एसएसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपनी-अपनी क्षेत्र की स्कीम बनाने को कहा और सुझाव प्रस्तुत करने को कहा जिससे विशेषकर पब्लिक प्लेस जैसे कि सिनेमा हॉल बार होटल पार्किंग आदि जगह पर अनुशासन लाया जा सके वही एल्कोहल मीटर या ब्रेथ एनालाइजर के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए भी जोर दिया गया है ।

जल्द ही लांच होगी नई स्कीम 
वर्तमान में जहां भी इस तरह की कोई घटना पाई जाए तो तत्काल आईपीसी की धाराओं में मुकदमा लिखने के लिए हिदायत दी गई है और कहा गया है कि मात्र 151 ना करें जैसा कि अब तक प्रचलित रहा है ।
 बार-बार ऐसा करने वाले लोगों को सूचीबद्ध करने और मीडिया में भी ऐसे लोगों का फोटो प्रसारित करवाने के लिए कहा गया है।