Breaking News

पति की हत्या की तहरीर लिखाने के लिये दर-दर भटक रही है बेवा, मंडलायुक्त से मिलकर लगाई एफआईआर कराने की गुहार,बलिया के उभांव थाने की है यह घटना, 19/ 20 सितंबर की रात में हुई थी प्राथमिक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पति की हत्या की तहरीर लिखाने के लिये दर-दर भटक रही है बेवा, मंडलायुक्त से मिलकर लगाई एफआईआर कराने की गुहार,बलिया के उभांव थाने की है यह घटना, 19/ 20 सितंबर की रात में हुई थी प्राथमिक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत





बलिया 11 अक्टूबर 2019 ।।आजमगढ़ की मंडलायुक्त कनकलाता त्रिपाठी के बलिया आगमन पर ग्राम मिश्रौली थाना उभांव जनपद बलिया की रहने वाली मंजू पाठक ने अपने स्वर्गवासी पति अविनाश चंद्र पाठक की हत्या की तहरीर देने के बावजूद थाना उभांव द्वारा नहीं लिखे जाने की शिकायत की । श्रीमती पाठक का आरोप है कि 19 / 20
सितंबर की रात मेरे अध्यापक पति की उनके साथियों द्वारा हत्या कर दी गई और हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए खेत में उनकी लाश को ऐसे पानी में फेंका गया जिसमें आदमी डूब नहीं सकता है बावजूद इसके पुलिस ने इसको आत्महत्या का केस मानते हुए हमारी तहरीर पर आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है । मृतक के शरीर पर जाहिरा तौर पर चोट के निशान देखने के बाद भी पोस्टमार्टम में भी कोई चोट का निशान नहीं आना इनकी नजर में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों की भी मिलीभगत होने की तरफ इशारा कर रहे हैं । श्रीमती पाठक ने कमिश्नर आजमगढ़ श्रीमती त्रिपाठी से गुहार लगाई है कि मेरे पति के हत्यारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके इनको जेल  भेजा जाए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्गीय अविनाश पाठक से इनके मित्र
रामप्रकाश यादव ने ₹100000 एक सप्ताह में वापस करने के नाम पर लिया था और 1 सप्ताह में देने की बात कही थी । जब स्व पाठक ने  1 सप्ताह बाद पैसे की डिमांड की है तो 19 तारीख की शाम को रामप्रकाश यादव यह कह कर अपने साथ ले गया कि चलिए आपका पैसा देते हैं और उसके बाद मेरे पति का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और  सुबह उनकी लाश खेत में पड़ी मिली । इन लोगों का आरोप है कि आरोपी ने जोकि अपराधी किस्म का है अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या की है । श्रीमती पाठक की गुहार सुनने के बाद मंडलायुक्त ने एसओ उभांव को फोन द्वारा एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया । वही जब इस संबंध में एसओ उभांव से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि उनकी दरखास्त पर पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश के अनुक्रम में एफ आई आर दर्ज किया जाएगा, अभी तक पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है ।