Breaking News

बलिया : फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ आवास पर रात को दिया धरना,सीएमओ कार्यालय के बाबू द्वय मुन्ना और मनोज के खिलाफ धरना , नये फार्मासिस्टों की नियुक्ति पत्र जारी करने के लिये मांग रहे थे 20-20 हजार घूस , रात में ही सीएमओ ने जारी कराया नियुक्ति पत्र

फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ आवास पर रात को दिया धरना,सीएमओ कार्यालय के बाबू द्वय मुन्ना और मनोज के खिलाफ धरना , नये फार्मासिस्टों की नियुक्ति पत्र जारी करने के लिये मांग रहे थे 20-20 हजार घूस , रात में ही सीएमओ ने जारी कराया नियुक्ति पत्र
बलिया एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव




 बलिया 10 अक्टूबर 2019 ।। पिछले 9 सितंबर के बाद से अपनी नियुक्ति पत्र के लिये सीएमओ कार्यालय के बाबुओ मुन्ना पटेल और मनोज यादव की परिक्रमा करके थक चुके नव नियुक्त फार्मासिस्टों के लिये आज फार्मासिस्ट एसोशिएशन ने इनके नियुक्ति पत्र जारी न होने और बाबुओ द्वारा प्रति फार्मासिस्ट 20-20 हजार रुपये मांगने के खिलाफ शाम 7 बजे से सीएमओ आवास पर धरना शुरू कर दिया । धरने के दबाव और अपने दोनों बाबुओ (मुन्ना पटेल और मनोज यादव )की काली करतूतों को जानने के बाद सीएमओ बलिया द्वारा रात के लगभग 10 बजे 12 नव नियुक्त फार्मासिस्ट में से 9 को तैनाती का आदेश जारी कर दिया जबकि 3 फार्मासिस्टों की फ़ाइल इन बाबुओ द्वारा कही छुपा देने के कारण नियुक्ति पत्र जारी नही हो सका है । इस संबंध में बलिया एक्सप्रेस से बात करते हुए फार्मासिस्ट एसोशिएशन के मंत्री अरुण सिंह ने कहा कि सीएमओ कार्यालय में मुन्ना पटेल और मनोज यादव द्वारा किये जाने वाला भ्रष्टाचार चरम पर है । कहा कि फार्मासिस्टों का पटल मनोज यादव देखता है जबकि इनकी फ़ाइल को मुन्ना बाबू दबाकर रखा था । आज जब इनके पाप का घड़ा भर गया तो हम लोगो ने इनके कुकृत्यों पर से पर्दा उठाकर सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र को दिखाने के लिये रात में आवास पर धरना दिया । सीएमओ बलिया जब हकीकत से रूबरू हुए तो इन दोनों को फटकार लगाते हुए रात में ही आदेश जारी कर दिया । नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद फार्मासिस्ट एसोशिएशन ने बुके देकर सीएमओ बलिया का आभार व्यक्त किया । बता दे कि
महानिदेशक लखनऊ द्वारा 9सितम्बर,30 सितम्बर एवं 4अक्टूबर को फार्मासिस्टों की तीन लिस्ट जारी हुई, जिसमें 12 फार्मासिस्टो की तैनाती बलिया में हुई।मुन्ना एवं मनोज द्वारा 20-20 हजार रु0 की मांग की गई।देर होने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट के सदस्य 7 बजे धरने पर बैठ गये, बाबाओ के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।विवस होकर सीएमओ द्वारा तुरन्त नियुक्ति पत्र जारी करने का निदेश दिया गया।रात 9 बजे  9 फार्मासिस्ट का नियुक्ति पत्र जारी हुआ । 3 की पत्रवली गायब कर दी जाने के कारण नियुक्ति पत्र जारी नही हो स्का।धरने पर बैठने वालों में DPA के अध्यक्ष योगेंद्र पांडेय मंत्री अरुण सिंह,महासंघ के अध्यक्ष,मंत्री अवधेश सिंह, अरुण सिंह,बब्बन यादव,मलय पांडेय,अशोक सिंह,रितेश गुप्ता,अमरेंद्र,अशोक यादव,शशिभूषण सहित 40 सदस्य शामिल रहे।